Solar AC: गर्मियों में बिजली के बिल से हैं परेशान तो सोलर एसी का करें इस्तेमाल, एक रुपये भी नहीं देना बिजली का बिल होगा
Solar AC Benefits: सोलर एसी को ऑपरेट करने के लिए आपको छत पर सोलर पैनल लगाने होंगे. इसके बाद सूर्य की रौशनी को यह एक बैटरी के बिजली के रूप में स्टोर कर देता है.

Solar AC to get rid of Electricity Bill: अप्रैल का महीना शुरू होते ही पूरे भारत में जबरदस्त गर्मी पड़ने लगती है. गर्मी के इस मौसम में बिजली की खपत भी बहुत बढ़ जाती है. इस साल गर्मी (Summer Season) में बिजली की ज्यादा खपत के कारण देश के कई राज्यों में बिजली संकट (Electricity Crisis) भी पैदा हो गया था. देश के कई हिस्सों में इस साल पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. ऐसे में इतनी तेजी गर्मी में बिना ऐसी के रहना आजकल बिल्कुल मुश्किल सा हो गया है.
लोग आजकल दिन-रात एसी में रहते हैं जिस कारण ज्यादा बिजली की खपत होती है. बढ़ती बिजली की खपत के कारण बिल के बिल में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अगर आप भी ज्यादा बिजली के बिल से परेशान हैं तो हम आपके लिए एक शानदार ऑप्शन लेकर आए हैं जिसके जरिए आप आसानी बिना बिजली के बिल की चिंता किए एसी चला सकते हैं. आजकल मार्केट में सोलर एसी आने लगे हैं जो बिजली के बिल की चिंता को खत्म कर सकता है.
सोलर एसी से दूर होगी बिजली के बिल की टेंशन
बता दें कि सोलर एसी (Solar AC) लगवाने के बाद आप हमेशा के लिए बिजली के बिल (Electricity Bill) की टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं. हालांकि यह सोलर एसी आम एसी के मुकाबले ज्यादा महंगा होता है. 1 टन सोलर एसी का दाम 99 हजार रुपये हैं वहीं 1.5 टन एसी का कास्ट करीब 1.40 रुपये पड़ता है.
छत पर लगाने होंगे पैनल
इस एसी को ऑपरेट करने के लिए आपको छत पर सोलर पैनल लगाने होंगे. इसके बाद सूर्य की रौशनी को यह एक बैटरी के में बिजली के रूप में स्टोर कर देता है. इसके बाद इस बैटरी के जरिए आप इस एसी को चला सकते हैं. इस एसी को यूज करने के लिए आपको एक रुपये भी बिजली का बिल नहीं देना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















