UP-बिहार वालों के लिए खुशखबरी, होली पर जाना चाहते हैं घर तो ये रही स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
Holi Special Trains: होली पर अगर घर जाना चाहते हैं तो ये रही स्पेशल ट्रेन की लिस्ट. बुक करवा लीजिए अपने टिकट.

नई दिल्ली: होली के त्योहार की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. अपने गांव-शहरों से दूर कामकाजी लोग पूरे परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर जाने की तैयारी अभी से करने लगे हैं. घर जाने के लिए सबसे जरूरी ट्रेन की टिकट है, लेकिन त्योहार के दौरान भीड़ के कारण टिकट मिलना आसान नहीं होता.
अब रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से यात्रियों को दिक्कत न हो और उन्हें टिकट मिल जाए, इसके लिए रेलवे ने होली के दौरान पुणे और पटना के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
4 Holi special trains between Pune and Patna. pic.twitter.com/UIjtnPIlcv
— Central Railway (@Central_Railway) February 19, 2020
पुणे और पटना के बीच ये स्पेशल ट्रेनें पांच मार्च से चलेगी. अगर आप भी घर जाना चाहते हैं और टिकट नहीं मिल पा रही है तो इन ट्रेनों में कोशिश करें.
स्पेशल ट्रेन की लिस्ट
-ट्रेन नंबर 03253 -गुरुवार 5 मार्च को सुबह 10 बजे पटना से रवाना होगी जो अगले दिन यानी शुक्रवार शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर पुणे पहुंचेगी.
-ट्रेन नंबर 03254 शुक्रवार 6 मार्च को रात 8 बजकर 45 मिनट पर पुणे से रवाना होगी जो तीसरे दिन यानी रविवार सुबह को 7 बजे पटना पहुंचेगी.
-इसी शेड्यूल से ये ट्रेनें 12 मार्च और 13 मार्च को भी चलेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















