By: ABP Live | Updated at : 19 May 2022 07:57 PM (IST)
भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)
Indian Train Engine Cost: इस बात में कोई संदेह नहीं कि आज भी भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन समझा जाता है. भारत में आज भी अधिकांश लोग एक जगह से दूसरी जगह ट्रेवल करने के लिए ट्रेन को ही बेहतर ऑप्शन मानते हैं. भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़े नेटवर्क में गिना जाता है. रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. भारतीय रेल में शामिल मौजूदा ट्रेनें बिजली, डीजल और भाप के इंजन से चलती है. पूरी ट्रेन को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहला होता है इंजन. इंजन ही पूरी ट्रेन को खींचता है. इसके बाद का हिस्सा होता है कोच या बोगी, जिसमें यात्री बैठते हैं. कई लोगों को आजतक इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा, कि एक ट्रेन को खींचने वाले इंजन की कीमत कितनी होती है?
भारतीय रेल के इंजन को बनाने में 20 करोड़ रुपये तक का खर्च आता है. चूंकि, भारतीय रेल के इंजन देश में ही बनाए जाते हैं, इसलिए इसकी कीमत इतनी कम है. भारतीय रेल में मुख्य रूप से दो प्रकार के इंजन इलेक्ट्रिक और डीजल का प्रयोग किया जाता है. आइये जानते हैं इनके बारे में.
अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका की तर्ज पर रेल इंजन का इस्तेमाल
रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, भारत में अब डीजल पर ट्रेनें चलाने के लिए डुअल मोड वाले इंजनों का निर्माण किया जा रहा है. बता दें कि रेलवे ने एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वाराणसी में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स में 4500 हॉर्स पावर (एचपी) क्षमता के पांच दोहरे मोड वाले इंजनों का निर्माण किया. ठीक इसी प्रकार के इंजन का इस्तेमाल अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में किया जाता है. लेकिन भारत में पहली बार इस प्रकार के इंजन का प्रयोग किया गया. आपक बता दें कि भारत में वर्तमान में कुल 52 फीसदी ट्रेनें डीजल से संचालित की जाती हैं. जिसे इलेक्ट्रिक ट्रेक पर रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जिससे अक्सर रेल के संचालन में देरी हो जाती थी.
रेलवे द्वारा इस डुअल मोड वाले इंजनों के निर्माण से लोकोमोटिव को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती. क्योंकि इलेक्ट्रिक ट्रेक पर उसी डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है. आपको बता दें कि एक डुअल मोड वाले लोकोमोटिव की लागत अठारह करोड़ रुपये के आसपास आती है, जबकि एक 4500 एचपी डीजल लोकोमोटिव की लागत लगभग 13 करोड़ रुपये आती है. जहां तक इसके वजन और रफ्तार की बात है, डुअल मोड लोकोमोटिव डीजल लोकोमोटिव के मुकाबले भारी है और ये 135 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलता है.
इसे भी पढ़ेंः-
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर क्या बोलीं कंगना रनौत, दिया ये बयान
क्या भारत में घुसे उस्मान हादी के हत्यारे? ढाका पुलिस के दावों पर मेघालय पुलिस और BSF ने दिया ये जवाब
इंडियन नेवी की ड्रेस पहन INS वाघशीर में की यात्रा, ऐसा करने वालीं दूसरी प्रेसिडेंट बनीं द्रौपदी मुर्मू
'...इसमें कोई शक नहीं', दिग्विजय सिंह की पोस्ट से मचे बवाल पर आया शशि थरूर का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का भारत ने उठाया मुद्दा तो यूनुस सरकार ने दिया जवाब, जानें क्या कहा?
आसिम मुनीर का कट्टर विरोधी Ex-आर्मी अफसर पाकिस्तान में आंतकी घोषित, इमरान खान का करीबी होने की मिली सजा!
सलमान खान अब भी हैं बॉक्स ऑफिस किंग, डिटेल में रिकॉर्ड देखेंगे तो यकीन हो जाएगा
Year Ender 2025: इस साल रोहित शर्मा ने तोड़े 50 बड़े रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे; हिटमैन के नाम नए 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
'यूपी में न ठाकुरवाद, न ब्राह्मणवाद', BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर केशव प्रसाद मौर्य की दो टूक
RSS की तारीफ पर दिग्विजय सिंह ने दी सफाई, जानें कांग्रेस की संगठनात्मक क्षमता के सवाल पर क्या कहा