Indian Railways: इंडियन रेलवे ने 350 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आपका भी सफर करने का प्लान है तो आप उससे पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. उत्तर रेलवे ने कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है.
आपको बता दें रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किया गया है तो आप एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें-
रेलवे ने 17 जनवरी 2022 को करीब 396 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कैंसिल ट्रेनों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक enquiry.indianrail.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं. रेलवे ने 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया है.
इस लिस्ट में ट्रेन नंबर (00158) आदर्श नगर दिल्ली- सावदा किसान स्पेशल, ट्रेन नंबर (00762 ) हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुनता जंक्शन, ट्रेन नंबर (05148) वाराणसी सिटी-भटनी जंक्शन समेत 7 अन्य ट्रेनें भी शामिल थी.
इसके अलावा रेलवे ने 4 ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किए हैं. इसमें ट्रेन नंबर (13239) पटना जंक्शन-कोटा जंक्शन एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर (13240) कोटा जंक्शन-पटना जंक्शन एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर (13348) पलामू एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर (18312) बनारस-संबलपुर शामिल हैं.
रेलवे ने 396 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसमें ट्रेन नंबर (00971) दहाणू रोड-आदर्श नगर (किसान स्पेशल), ट्रेन नंबर (00989) भरूच जंक्शन-मालदा टाउन, ट्रेन नंबर (03094) रामपुरहाट-अजीमगंज जंक्शन समेत कई ट्रेनें शामिल हैं.
आपको बता दें ट्रेन की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आप ट्रेनों के स्टेटस से लेकर कैंसिलेंशन के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. आप enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर जाना होगा. यहां पर आपको ट्रेन नंबर एंटर करके ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आफ NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
इन 5 मसालों की खुशबू से भारत की ओर खींचे चले आए थे अंग्रेज, जानें क्यों थी यूरोप में इनकी इतनी डिमांड?
Famous Ganesha Temples in India: भारत के 11 चमत्कारी गणेश मंदिर, सिद्धिविनायक से मनकुला विनयगर तक की दिव्य कथाएं
दिल से जुड़ा है इन 6 फूड्स का सीधा कनेक्शन, जानिए क्यों
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुआ अडानी परिवार, 'प्रसाद सेवा' में बंटाया हाथ, देखिए तस्वीरें
Aircraft Companies: दुनिया में कौन-कौन सी कंपनियां बनाती हैं एयरप्लेन? जानें क्या हैं इनके नाम
UP Weather: नोएडा से लखनऊ तक ठंड में ठिठुरे लोग, कोहरे और शीतलहर का अटैक जारी, अभी और बढ़ेगी मुश्किल
महिला क्रिकेटरों की हो गई चांदी, घरेलू मैचों की फीस में हुआ बंपर इजाफा, जानिए सबकुछ
करीना कपूर का फैमिली के साथ शुरू हुआ क्रिसमस वीक, तैमूर-जेह ने दादी शर्मिला संग की मस्ती
राजस्थान: BJP विधायक ने अपनी ही सरकार को दे दी चेतावनी, बोले- 'अगर यह मांग पूरी नहीं हुई तो...'