एक्सप्लोरर
सबसे ऊंचे सरदार: 70 फुट के हाथ, 80 फुट के पैर, दुनिया की सबसे विशाल Statue of Unity के बारे में जानें सब कुछ
1/14

इस प्रतिमा की देखरेख में कुल 43.8 करोड़ हर साल का खर्च आएगा. इसका मतलब है कि 12 लाख प्रतिदिन का खर्च आएगा.
2/14

3/14

अब तक चीन स्थित स्प्रिंग टेंपल की 153 मीटर ऊंची बुद्ध प्रतिमा के नाम सबसे ऊंची मूर्ति होने का रिकॉर्ड था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया है.
4/14

इस स्टैच्यू के अंदर हाईटेक लिफ्ट है. इससे पर्यटक सरदार पटेल की प्रतिमा में काफी ऊंचाई तक जा सकेंगे.
5/14

182 मीटर उंची पटेल की प्रतिमा को तैयार होने में पांच साल का वक्त लगा है.
6/14

यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
7/14

इस प्रतिमा के पैर की ऊंचाई 80 फिट, हाथ की ऊंचाई 70 फिट, कंधे की ऊंचाई 140 फिट और चेहरे की ऊंचाई 70 फिट है.
8/14

यहां पर सरदार पटेल का म्यूजियम भी है. अगर आप घूमने जाते हैं तो यहां पर 250 शिविरों वाली टेंट सिटी का लुत्फ उठा सकते हैं.
9/14

10/14

ये प्रतिमा गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध (Sardar Vallabhbhai Patel Rashtriya Ekta Trust) के पास साधु बेट टापू पर खड़ी है.
11/14

सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाने में करीब 5 साल का वक्त लगा और करीब 3 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए.
12/14

प्रतिमा के अंदर 135 मीटर की ऊंचाई पर एक दर्शक दीर्घा बनाई गई है जिससे पर्यटक बांध और पास की पर्वत श्रृंखला का दीदार कर सकेंगे.
13/14

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक से किया गया है. 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं का भी इस पर कोई असर नहीं होगा.
14/14

सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की ऊंचाई का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 7 किलोमीटर की दूरी से भी ये नजर आती है.
Published at : 31 Oct 2018 08:22 AM (IST)
View More
Source: IOCL























