Rajasthan Election Results 2019: राजस्थान के में बीजेपी की बड़ी जीत

Background
देश में लगभग 40 दिनों तक चले आम चुनाव के बाद आज वो घड़ी आ गई है, जिसका तमाम उम्मीदवारों के साथ साथ भारत के हर नागरिक को इंतज़ार था. आज चुनावी नतीजों के साथ ये भी साफ हो जाएगा कि 17वीं लोगसभा में किन सांसदों को एंट्री मिलने वाली है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. हालांकि इस बार पार्टी का राह मुश्किल नज़र आ रही है.
आखिरी चरण के मतदान के बाद जारी हुए एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 2014 के मुकाबले 6 सीटों का नुकसान होता नज़र आया था, क्योंकि बीजेपी पिछली बार सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी. वहीं कांग्रेस को 6 सीटों का फायदा मिलता नज़र आ रहा है. हालांकि असली नतीजे ही सब कुछ तय करेंगे.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हुआ है. 2013 में बीजेपी के हाथों राज्य की सत्ता गंवाने वाली अशोक गहलोत की सरकार की सत्ता में वापसी हो चुकी है. वहीं, वसुंधरा राजे बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी का रास्ता नहीं बना पाई.
पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के जब नतीजे आए तो यहां सत्ता परिवर्तन हो गया. कांग्रेस को 200 में से 100 सीटों पर जीत मिली, जबकि सत्ताधारी बीजेपी 90 सीटों के नुकसान के साथ 73 सीटों पर ही सिमट गई थी. राजस्थान में बीएसपी को भी छह सीटों पर सफलता मिली थी. जबकि अन्य 21 अन्य उम्मीदवार भी जीत का स्वाद चखने में कामयाब हुए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















