एक्सप्लोरर
बारिश के कारण बेहाल हुई दिल्ली, बढ़ी ठंड
1/5

बारिश के कारण दिन में अंधेरा छा गया. लोगों को सड़कों पर गाड़ियों की लाइट जलाकर चलनी पड़ी. बारिश के कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई. इस कारण लोग ऑफिस भी देर से पहुंचे.
2/5

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में 14.8 मिमी, पालम वेधशाला में 22.8 मिमी, लोधी वेधशाला में 15 मिमी और आया नगर में 26.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकारी ने कहा, ''न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान के सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.''
3/5

सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने दिनभर बारिश होने का पूर्वानुमान भी लगाया है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक जाम हो गई. बारिश के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं.
4/5

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया. उत्तरी रेलवे ने बताया कि करीब 15 ट्रेनें औसतन दो से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं. इनमें हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, मालदा-दिल्ली जंक्शन फरक्का एक्सप्रेस, मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस और अन्य शामिल हैं. पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब छह घंटे की देरी से चल रही है.
5/5

बारिश के कारण ठंड में भी बढ़ोतरी हुई है. फुटपाथों पर रहने वालों को काफी कठिनाईयओं का सामना करना पड़ रहा है. सड़क किनारे रात गुजारने वाले लोग पुल के नीचे छुपे हुए हैं.
Published at : 22 Jan 2019 03:00 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















