एक्सप्लोरर
हाथियों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाने के लिए रेलवे ने किया अनोखा उपाय
1/5

हाथी को हटाने की तकनीकों में मिर्ची बम और इलेक्ट्रिक बाड़े का उपयोग भी पहले किया ज चुका है. लेकिन भिनभिनाहट की ध्वनि वाला यह तरीका सबसे प्रभावी और किफायती साबित हुआ है. यह एक साधारण उपकरण है, जिसमें इंटरनेट से मधुमक्खियों की रिकॉर्ड की गई आवाज डाउनलोड कर बजाया जाता है. इस उपकरण की लागत करीब 2,000 रुपये है और यह 600 मीटर दूर तक किसी हाथी को सुनाई दे सकती है.
2/5

एनएफआर के अतिरिक्त महाप्रबंधक लोकेश नारायण ने बताया, ‘‘हमने पहले इसे रांगिया डिवीजन में लगाया और जब यह तरीका सफल रहा तो बाद हमने अन्य क्षेत्रों में भी इस तरीके को अपनाया. इसे सिर्फ छह महीने पहले ही शुरू किया गया है.’’ केन्या में पटरियों से हाथियों को दूर रखने के लिए उस इलाके में बाड़ पर मुधमक्खियों के छत्ते को लटका दिया जाता है. एनएफआर ने इन जानवरों को दूर रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक "बजर" का उपयोग किया है.
Published at : 11 May 2018 09:28 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























