'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरूआत, पीएम मोदी बोले- फिटनेस शब्द नहीं जीवन की शर्त है, इसे जीवन का हिस्सा बनाएं
Background
National Sports Day 2019: देश हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम मेंआज लोगों को सेहतमंद रहने की मुहीम 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरूआत की. इस मूवमेंट का मुख्य लक्ष्य लोगों को फिरहने के लिए जागरूक बनाना है. इस अभियान के तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान भी तैयार करना होगा और बाकायदा उसे अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय के पोर्टल, वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इस अभियान पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















