LIVE: विदेश मंत्रालय ने कहा- जिनपिंग ने कश्मीर पर नहीं की कोई बात, मोदी को दिया चीन आने का न्योता
Background
महाबलीपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात का आज दूसरा दिन है. दोनों नेताओं की ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में वन-टू-वन बैठक हो रही है, जो कि करीब 40 मिनट तक चलेगी. वन-टू-वन बैठक के बाद दोनों देशों के बीच डेलीगेशन स्तर की वार्ता होगी. दो दिनों की इन्फॉर्मल समिट के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने देश की तरफ से बयान जारी करेंगे. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें.
यह भी पढ़ें-
महाबलीपुरम में सुबह की सैर पर निकले पीएम मोदी ने समुंद्र तट पर की सफाई,कचरा उठाया
तस्वीरें: महाबलीपुरम में सुबह की सैर के लिए बीच पर निकले मोदी, कचरा भी उठाया
वित्त मंत्री सीतारमण ने GST की खामियों को दूर करने के लिए टैक्स जानकारों से मांगी सलाह
देश में करोड़पतियों की संख्या बढ़कर हुई 97,689, टैक्स रिटर्न आंकड़ों से हुआ खुलासा
Source: IOCL





















