Gujarat Election Results LIVE 2019: मोदी के गृहराज्य गुजरात में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले, सभी 26 सीटों पर आगे

Background
Election Results 2019: लगभग डेढ़ महीने तक चले हिन्दुस्तान के सबसे बड़े पर्व का नतीजा आज सबसे सामने होगा. भारतीय लोकतंत्र के लोकसभा चुनावों के नतीज़ों के साथ आज ये तय हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर इस बार कौन बैठेगा.
लेकिन मौजूदा समय में देश में सबसे ऊभरकर आने वाले नेता नरेन्द्र मोदी को अगर एक बार फिर से प्रधानंत्री बनना है तो उन्हें अपने गृहनगर गुजरात के प्यार की सख्त ज़रूरत पड़ेगी.
लोकसभा में गुजरात से कुल 26 सीटें हैं, साल 2014 में गुजरात की जनता ने अपने बेटे पर पूरा प्यार लुटाया था और राज्य की 26 की 26 सीटें जिताकर पीएम को दिल्ली की गद्दी पर भेजा था.
इस बार के चुनावों में भी गुजरात की 26 सीटों में से अधिक से अधिक सीटें जीतने का मोदी प्लान होगा. लेकिन क्या कहता है गुजरात का समिकरण आइये जानें.
इस बार गुजरात में कुल 64.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जो कि 1976 के बाद से राज्य में सबसे अधिक है. 1976 में 63.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि पिछली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गृह राज्य में 63.66 प्रतिशत मतदान हुआ था.
2017 विधानसभा में बीजेपी को हुई थी दिक्कत:
भले ही 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 में बीजेपी गुजरात में सत्ता में आ गई हो लेकिन फिर भी उसकी जीत 2017 में वैसी नहीं थी जैसी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में होती थी.
2017 में राज्य विधानसभा की 182 सीटों में से कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं जबकि भाजपा 99 सीटें जीत कर बेहद कम बहुमत के साथ सत्ता में आयी थी. ऐसे में इस बार गुजरात के नतीज़ों पर सभी की नज़रें हैं कि गुजरात से पीएम मोदी को कितना प्यार मिल पाता है.
वीआईपी उम्मीदवार:
गुजरात में बीजेपी पार्टी के कई दिग्गज और कद्दावर नेता मैदान में हैं. भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों में पार्टी प्रमुख अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से और केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाभोर दाहोद से चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी को आणंद से और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी को अमरेली सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























