Mumbai Fire: बांद्रा में MTNL की बिल्डिंग में आग, 60 लोगों को निकाला गया
Background
मुंबई: मुंबई के बांद्रा में केसी मार्ग स्थित MTNL की बिल्डिंग में आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. आग बुझाने का काम जारी है. इस इमारत में 40 से ज्यादा लोग फंसे है. जिसे बचाने के लिए प्रयास जारी है. मौके पर छह वाटर जेट टैंकर को भी बुलाया गया है. आग लगने की वहज शॉर्ट शर्किट बताई जा रही है. प्राथमिक सूचना के मुताबिक, आग तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी, जो तेजी से फैली. बिल्डिंग 10 मंजिल की है. इमारत से धुंए का गुबार उठ रहा है. इमारत में फंसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है. राहत-बचाव कर्मी की मदद से इमारत से निकली एक महिला ने बताया कि उन्हें पांचवीं मंजिल से उतारा गया. वहां अब भी लोग फंसे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























