एक्सप्लोरर
चीन का ये प्लान अगर हो गया कामयाब तो भारत को चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत
1/5

ब्रह्मपुत्र नदी करीब 2900 किलोमीटर लंबी है. यह हिमालय के कैलाश पर्वत के पास से निकलती है और चीन से होती हुई भारत में प्रवेश करती है, इसके बाद यह बांग्लादेश होती हुई समंदर में मिलती है. भारत में यह 900 किलोमीटर से अधिक लंबी है और बेहद अहम भी है. माना जाता है कि पिछले दिनों उत्तराखंड में जो आपदा आई थी उसका कारण चीन द्वारा इस हिमालयी क्षेत्र में की गई छेड़छाड़ ही था. चीन विकास कर रहा है लेकिन उस विकास की कीमत भारत के उन इलाकों को चुकानी पड़ रही है जो बॉर्डर के हैं. लेकिन इस बार ब्रह्मपुत्र नदी के बहाव को यदि मोड़ा गया तो अंजाम बेहद गंभीर हो सकते हैं.
2/5

कश्मीर और अरुणाचल पर चीन की निगाह लंबे वक्त से है. तिब्बत पर उसने कैसे कब्जा किया सभी जानते हैं. पाकिस्तान को भी वह मदद मुहैया करा रहा है और उसका OROB (वन रोड वन बेल्ट) प्रोजेक्ट भी भारत के लिए चिंता का विषय है. लेकिन एक और विषय भी है जिसको लेकर भारत सशंकित है और अपनी चिंताएं बीजिंग को बता चुका है, यह मामला ब्रह्मपुत्र नदी से जुड़ा है.
Published at : 31 Oct 2017 08:51 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL





















