एक्सप्लोरर
Atal Bihari Vajpayee funeral: अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पैदल चले पीएम मोदी और अमित शाह
1/29

2/29

अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में उनके पार्थिव शरीर को लेकर जा रहे वाहन के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी खुद पैदल चल रहे थे.
3/29

4/29

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कई केन्द्रीय मंत्री और विजय रूपाणी, शिवराज चौहान, योगी आदित्यनाथ और देवेन्द्र फडणवीस समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए राष्ट्रीय स्मृति स्थल ले जा रहे वाहन के पीछे चल रहे थे.
5/29

6/29

7/29

8/29

कृष्णा मेनन मार्ग, सुनहेरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड़, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड और सिकंदरा रोड समेत कुछ सड़कों को बंद किया गया है.
9/29

10/29

11/29

दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय से पार्थिव शरीर को अपराह्न दो बजे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
12/29

13/29

14/29

15/29

16/29

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अंतिम यात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे.
17/29

18/29

19/29

20/29

21/29

अंतिम यात्रा के दौरान लोग ‘‘अटल बिहारी अमर रहे’’ जैसे नारे लगा रहे थे.
22/29

लंबी बीमारी के बाद वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में कल शाम एम्स में निधन हो गया था. पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार यमुना नदी के घाट पर स्थित ‘राष्ट्रीय स्मृति स्थल’ पर किया गया.
23/29

24/29

25/29

26/29

आगे देखिए अंतिम यात्रा की कुछ और भी तस्वीेरं
27/29

वाजपेयी के पार्थिव शरीर को कल रात एम्स से कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास ले जाया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पूर्व प्रधानमंत्री को उनके सरकारी आवास पर श्रद्धांजलि दी.
28/29

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा आज बीजेपी मुख्यालय से शुरू हुई. उनकी अंतिम यात्रा में आज सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा.
29/29

उमसभरी गर्मी के बीच हजारों की संख्या में लोग सात किलोमीटर मीटर लम्बे मार्ग पर वाहन के साथ चल रहे थे. जिस मार्ग से वाजपेयी की अंतिम यात्रा गुजर रही थी, उस पर भारी सुरक्षाबल तैनात किये गये थे.
Published at : 17 Aug 2018 04:45 PM (IST)
View More
Source: IOCL






















