भारत के कई राज्यों में चिकनगुनिया का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया से कई मौतें हो चुकी हैं. इस रोग के होने पर जोड़ों में तेज दर्द होता है साथ ही बुखार भी रहता है.
हेल्दी खाना खाने से जोड़ों का दर्द कम किया जा सकता है. विटामिन सी से भरपूर फल खाने से जोड़ों का दर्द कम होता है. मौसमी, नींबू, संतरे में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. इन्हें खाने से जोड़ों में सूजन को भी राहत मिलती है.
अनानास और गाजर का जूस पीने से शरीर में लचीलापन आता है साथ ही जोड़ों का दर्द जल्दी ठीक होता है.
पपीते और संतरे का जूस पीने से हड्डियां मजबूत होती है. साथ ही हड्डियों में होने वाला दर्द से भी राहत मिलती है.
सेब और संतरे का मिक्स जूस पीने से हड्डियों मजबूत होती हैं. सेब, संतरे के अंदर जो विटामिन है वे जोड़ों के दर्द में कारगार साबित होते हैं.
सुबह एक गिलास नींबू पानी पीने से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है.
जो़ड़ों के दर्द में खास सब्जियों को खाने से राहत मिलती है. ब्रोकली, पालक जैसी सब्जियां खाने से जोड़ों का दर्द कम होता है. इन सब्जियों को खाने से एक फायदा ये भी है कि व्यक्ति शुगर से दूर रहता है और स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है.
सेब, बेर और चेरी खाने से शरीर में जमा विषैले तत्व बाहर निकलते हैं.
चिकनगुनिया के होने पर मरीज इतना कमजोर हो जाता है कि जोड़ों में दर्द की वजह से कोई भी काम नहीं कर पाता. आज हम आपको कुछ ऐसे जूस बताएंगे जिसके पीने से जोड़ों के दर्द में राहत मिलेगी.
शरीर में प्रोटीन की कमी है? आज से ही डाइट में शामिल करें ये 10 सुपरफूड्स
बालों को झड़ने से है रोकना तो प्लेट से करें शुरुआत, रोज ये 5 फूड्स खाने से बाल होंगे मजबूत
कलाई की कमजोरी न करें नजरअंदाज, रोज करें ये 5 एक्सरसाइज जो आपके रिस्ट को करेगी मजबूत
सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे, गिनते-गिनते जाओगे थक
कैंसर मरीजों में क्यों हो जाती है नींद से जुड़ी कोई न कोई दिक्कत, जानें स्लीप डिसऑर्डर के कारण और इलाज
UP: 'मेहनत करो, 2027 तक...', कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ओपी राजभर ने दी नसीहत
मल्टी कलर साड़ी में खूब जचीं टीवी की 'अनुपमा', तस्वीरें देख फैंस ने भी कह दिया- 'अति सुंदर'
आसिम मुनीर का कट्टर विरोधी Ex-आर्मी अफसर पाकिस्तान में आंतकी घोषित, इमरान खान का करीबी होने की मिली सजा!
तू छक्कों से ही शतक लगा देगा..., Abhishek Sharma ने 45 छक्कों से मचाई तबाही; कोच भी रह गया हैरान