By: ABP Live | Updated at : 27 May 2022 04:57 PM (IST)
कर्नाटक में हिंदू युवक की हत्या
Karnataka Murder: कर्नाटक में मुस्लिम महिला के साथ संबंध को लेकर एक 25 वर्षीय हिंदू व्यक्ति की हत्या (Hindu Man Murder) कर दी गई थी. जिसके बाद अब कर्नाटक के कालाबुरागी (Kalaburagi) जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई है और अतिरिक्त बल को बुलाया गया है. बता दें कि, वाडी शहर के भीमा नगर (Bheema Nagar) के रहने वाले विजया कांबले को सोमवार रात को रेलवे पुल के पास कुछ लोगों द्वारा रोक लिया गया था.
बताया जा रहा है उन लोगों की विजया से बहस हुई जिसके बाद उन्होंने विजया पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
तेजधार हथियार से अचानक किया हमला
मृतक के एक दोस्त ने बताया, "हम बैठे थे और बातचीत कर रहे थे. अचानक वो लोग आते हुए दिखाई दिए. हमारे सामने दो लोग खड़े थे. हमें पता नहीं था कि वे कौन थे. एक व्यक्ति के पास तेजधार हथियार था. फिर उन्होंने अचानक विजया पर हमला किया और मौके से भाग गए."
घर आकर दे गए थे धमकी
मृतक की मां ने कहा, "लड़की का भाई दो अन्य लोगों के साथ घर आया था और हमें चेतावनी दी थी. उसने हमें कहा था कि अपने बेटे को लड़की के साथ संबंध खत्म करने के लिए कहें. हमने उससे मेरे बेटे को नुकसान न पहुंचाने का अनुरोध किया और उसे कहा कि मेरा बेटा लड़की से संबंध नहीं रखेगा. लेकिन फिर भी उन्होंने मेरे बेटे की हत्या कर दी."
लड़की के भाई सहित दो गिरफ्तार
वहीं पुलिस का कहना है कि विजया एक मुस्लिम लड़की से शादी करना चाहती थी, लेकिन लड़की का परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था. मृतक की मां ने एफआईआर में लड़की के पिता और उसके भाई पर उनके बेटे को चाकू मारने का आरोप लगाया है. हत्या (Karnataka Murder) के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान लड़की के भाई 19 वर्षीय शहाबुद्दीन और एक अन्य 19 वर्षीय नवाज नामक युवक के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-
Ladakh Road Accident: लद्दाख के तुरतुक में सेना की गाड़ी श्योक नदी में गिरी, 7 सैनिकों की मौत
नए साल का जश्न खुशी की जगह गम में बदला, हैदराबाद में शराब पीने से एक शख्स की मौत, 15 की हालत गंभीर
किस रूट चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, रेलमंत्री ने बताया लॉन्चिंग डेट, जानें कितना होगा किराया
कब देश को मिलेगी पहली बुलेट ट्रेन, रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने बता दी तारीख
भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को सौंपी न्यूक्लियर ठिकानों की लिस्ट, नए साल पर क्यों किया ऐसा?
Happy New Year 2026 Live: आतिशबाजी और जश्न के साथ नए साल का आगाज, जापान से नॉर्थ कोरिया तक धूम
'अभी तो बैठे-बैठे खा रहे थे...', BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
India Cricket Schedule 2026: 5 टेस्ट, 31 टी20 और 15 वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, फुल पैक है 2026 का टीम इंडिया का शेड्यूल
Stars Debut In 2026: गोविंदा के बेटे से लेकर शाहरुख की बेटी तक, 2026 में बॉलीवुड में होगी कई नए सितारों की एंट्री
नए साल पर गंदी हरकत से बाज नहीं आया पाकिस्तान, ड्रोन से भारत में भेजा गोला-बारूद, अलर्ट पर एजेंसियां