भारत के अलावा किन देशों को गुलाम बना चुका है ब्रिटेन? आंकड़ा जानकर दंग रह जाएंगे आप
Britain Ruled On Which Countries: ब्रिटेन एक ऐसा देश है, जिसने एक वक्त पर 90 फीसदी देशों पर हमला किया था. चलिए जानें कि ब्रिटेन ने दुनिया के कितने देशों पर राज किया है.

ब्रिटेन एक ऐसा देश है, जिसने भारत पर 200 सालों तक राज किया था. यहां आकर उसने मुगल साम्राज्य को उखाड़ फेंका और अपनी जड़ें जमा ली थीं. साल 1818 आते-आते भारत पर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सत्ता स्थापित मानी जाने लगी थी. अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मौत के बाद तो अंग्रेजों के हाथ पूरी तरह से खुल गए थे और उन्होंने भारत के साथ-साथ कई मुस्लिम देशों में भी अपना विस्तार शुरू कर दिया था. भारत में अंग्रेजी शासन शुरू होने से लेकर पहले विश्व युद्ध के खत्म होने तक अंग्रेजों ने कई देशों पर अपनी सत्ता स्थापित करने की कोशिश की थी. चलिए जानें कि ब्रिटेन ने कितने देशों पर अपना राज कायम किया था.
कितने देश थे अंग्रेजों के गुलाम
ग्रेट ब्रिटेन ने 16वीं शताब्दी में विदेशों में अपनी बस्तियां स्थापित करनी शुरू कर दी थी. उसने फ्रांस के साथ कॉम्पटीशन के चलते उत्तरी अमेरिका और वेस्ट इंडीज में भी अपनी बस्तियां बना ली थीं. ये सब उस दौर की बात है, जब ब्रिटेन इतना ताकतवर हो गया था कि उसने एक-एक करके दुनिया के 56 देशों को अपना गुलाम बना लिया था. कहा तो यह भी जाता है कि ब्रिटेन साम्राज्यवाद का इतना बड़ा पोषक हो चुका था कि उसने दुनिया के लगभग 90 फीसदी देशों पर हमला कर दिया था. अमेरिका जो आज दुनिया का सबसे ताकतवर देश है, वो भी कभी ब्रिटेन का गुलाम था.
किन देशों पर किया शासन
ब्रिटिश साम्राज्य का विस्तार 16वीं से 20वीं शताब्दी तक रहा था. इस दौरान ब्रिटेन ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपनी औपनिवेशिक सत्ता स्थापित की थी. इनमें ब्रिटिश उपनिवेशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, जिसमें शुरुआत में 13 उपनिवेश, कनाडा और बरमूडा भी शामिल रहे. कैरेबियाई द्वीप में जमैका, बारबाडोस, त्रिनिदाद और टोबैगो, बहामास और अन्य शामिल थे. अफ्रीकी देशों की बात करें तो ब्रिटिश साम्राज्य ने नाइजीरिया, घाना, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, मिस्र, जिम्बाब्वे और सूडान जैसे कई देशों पर शासन किया.
इन एशियाई और मुस्लिम देशों पर भी किया राज
एशियाई देशों की बात करें तो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सिंगापुर, मलेशिया और हांगकांग शामिल थे. ओशिनिया में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर जैसे कई द्वीप ब्रिटिश शासन के अधीन थे. इसके अलावा मध्य पूर्व और दक्षिण अमेरिका में भी अपनी उपस्थिति बना ली थी. इसके अलावा ब्रिटेन ने सोमालिया, ईरान, सूडान, बहमास, बहरीन, युंगांडा, केन्या, फिजी, नाइजीरिया, घाना, साइप्रस, जॉर्डन, मालटा, ओमान, कतर जैसे देशों में भी अपनी जड़ें स्थापित की थीं. वहीं आज भी कुछ देश ऐसे हैं, जो कि अंग्रेजों के गुलाम हैं और उनके अधीन काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: स्पेस में तबीयत बिगड़ने पर दवा कैसे लेते हैं एस्ट्रोनॉट्स? ये रहा जवाब

