एक्सप्लोरर
जियो के ऑनलाइन स्टोर से अब खरीदें LYF स्मार्टफोन्स और जियोफाई
1/6

रिलायंस जियो को देश में जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही है. सितंबर महीनें में लॉन्च से लेकर अब तक जियो की सिम के लिए लोगों का क्रेज कम नहीं हो रहा है. हाल ही में कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए वेलकम ऑफर को हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में आगे बढ़ा दिया है.
2/6

की बैटरी दी गई है. इससे पहले वाले जियोफाई 4G में 2300mAh की बैटरी दी गई थी. कंपनी का दावा है कि ऑर्डर के 3 से 5 वर्किंग दिन के भीतर ये ऑर्डर आप तक पहुंच जाएंगे.
3/6

अब यूजर्स मार्च 2017 तक फ्री कॉलिंग और डेटा का लाभ ले सकेंगे. इसके साथ ही कंपनी ने अपने डिवाइस को लेकर भी नई पहल शुरु की है. रिलायंस LYF ब्रांड के सभी स्मार्टफोन साथ ही JioFi हॉटस्पॉट कस्टमर्स कंपनी के ऑनलाइन स्टोर Jio.com से खरीद सकते हैं.
4/6

जिनकी कीमत 7,999, 8,999, और 19,399 रुपये है.
5/6

इस वक्त Lyf स्मार्टफोन में Lyf वॉटर, Lyf वॉटर 8, Lyf अर्थ 1 स्मार्टफोन लिस्ट किए गए हैं.
6/6

वहीं कंपनी का दूसरा डिवाइस जियोफाई 4G हॉटस्पॉट है. जिसकी कीमत 1,999 रुपये है. इस डिवाइस में Oled डिस्प्ले और 2600mAh की बैटरी दी गई है. इससे पहले वाले जियोफाई 4G में 2300mAh की बैटरी दी गई थी.
Published at : 21 Dec 2016 06:16 PM (IST)
Tags :
Reliance JioView More
Source: IOCL





















