Fake Opinion Poll: दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी की जीत का दावा करने वाला एबीपी न्यूज़ का वायरल ओपिनियन पोल फर्जी है
वायरल ओपिनयन पोल में बताया गया है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें पा सकती है. जबकि, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी महज 17 सीटों पर सिमट सकती है. कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आ सकती है.

दिल्ली में 5 तारीख को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है. लेकिन उससे ठीक पहले जहां सभी पार्टियां जीत को लेकर अपने दावे कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कई फर्जी खबरें और तस्वीरें भी वायरल की जा रही है. एबीपी न्यूज का एक ओपिनियन पोल भारतीय जनता पार्टी की जीत के दावे के साथ सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल किया जा रहा है, जो पूरी तरह से फर्जी है. इस ओपिनियन पोल में बताया गया है कि इस बार बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती है.
वायरल ओपिनयन पोल में बताया गया है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें पा सकती है. जबकि, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी महज 17 सीटों पर सिमट सकती है. तो वहीं, कांग्रेस पार्टी के खाते में 6 सीटें आ सकती है.
वो सब छोड़ ये बता कैसी रही अब भी जनता को पागल बनाना छोड़ दो निट्ठलो
— Mahesh Yadav (@MAHESHYGGN) January 30, 2025
ताजा आंकड़ों के आधार पर @BJP4Delhi 41-46, Aapदा 17-22, Congress 1-2 लेकर आ सकती हैं। AAPदा के दिग्गजों की हार का मार्जिन ऐसे रहेगा।@ArvindKejriwal 8000-12000@msisodia 10000 से 13000@AtishiAAP 8000 से 11000 https://t.co/kW7S5cG7kV pic.twitter.com/Rm85gYLXht
इसमें एबीपी न्यूज़ के लोगों के साथ ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली चुनाव से जुड़े इस ओपिनियन पोल में आगे बताया गया है कि बीजेपी को 48 फीसदी वोट मिलेगा. जबकि आम आदमी पार्टी को 41 फीसदी और कांग्रेस को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
इस ओपिनियन पोल में कहा गया है कि इस बार 27 साल बाद दिल्ली में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का पूरा अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी की विदाई तय है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















