ये है मोहब्बतें: इस साजिश की वजह से रमन की जिंदगी में भूचाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही सिम्मी और परम मिलकर भल्ला परिवार के खिलाफ नई साजिश रचेंगे.

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' पिछले लंबे वक्त से टीआरपी रेटिंग्स में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहा है. कभी टीआरपी रेटिंग्स में राज करने वाला यह सीरियल अब टॉप 10 में भी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाता है. मेकर्स सीरियल को फिर से टीआरपी रेटिंग्स में वापस लाने के लिए कोशिशें कर रहे हैं, पर अब तो उनकी कोई कोशिश रंग लाती हुई नज़र नहीं आ रही.
सीरियल में आदी की मौत होने के बाद से ही हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने को मिल जाता है. कुछ दिन पहले जब आदी के बच्चे का जन्म हुआ तब लगा कि भल्ला परिवार में खुशियां वापस लौट आएंगी. लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा जल्द ही भल्ला परिवार को नई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही सिम्मी और परम मिलकर भल्ला परिवार के खिलाफ नई साजिश रचेंगे. इस साजिश के तहत रमन की मुश्किलें बढ़ाने के लिए तान्या की सुसाइड का नाटक किया जाएगा.
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब राघव नाम का एक शख्स पैसों के लालच में तान्या का खून कर देगा. इतना ही नहीं तान्या के खून का इल्जाम रमन के सिर पर आ जाएगा और पुलिस उसे हिरासत में ले लेगी. हालांकि फैंस को राहत तब मिलेगी जब इशिता यह साबित करने में कामयाब हो जाएगी कि रमन ने तान्या का खून नहीं किया है.
Source: IOCL























