दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम ने दी Diwali की मुबारकबाद, हो गए बुरी तरह ट्रोल
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम ने दिवाली सेलिब्रेट करते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में कपल की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim: एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया. उन्होंने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. हालांकि, कपल दिवाली की पोस्ट शेयर कर ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है. दरअसल, दीपिका और शोएब ने जो पोस्ट शेयर की है, उसके कैप्शन में लिखा- 'दिवाली मुबारक हमारी तरफ से.' दिवाली की मुबारकबाद देने पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल्स कर रहे हैं.
दीपिका-शोएब हुए ट्रोल
यूजर्स का कहना है कि ये दिवाली की शुभकामनाएं दी जाती है, मुबारकबाद नहीं. एक यूजर ने लिखा- अच्छे लग रहे हैं, लेकिन दिवाली की शुभकामनाएं बोलना था...खैर, आप सब को शुभ दीपावली. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- दिवाली की मुबारक नहीं शुभ होती है...आप लोगों ने पूजा भी की है? वहीं एक यूजर ने लिखा- दिवाली मुबारक नहीं बोलते, ईद मुबारक बोलते है अगर कुछ नहीं तो आप हैप्पी दिवाली बोल दीजिए. इसी तरह के कमेंट्स यूजर्स लगातार कर रहे हैं.
हालांकि, वहीं दीपिका और शोएब के फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उन्हें दिवाली विश भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ऐसा था दीपिका-शोएब का लुक
दीपिका और शोएब के लुक की बात करें तो दीपिका ने ऑरेंज कलर का आउटफिट वियर किया था. वो गोटा-पत्ती वाले अनारकली स्टाइल सूट पहने कैंडिड अंदाज में पोज देती दिखीं. इसी के साथ उन्होंने हाई हील्स मैच किए. दीपिका ने लॉन्ग ईयररिंग्स, ब्रेसलेट, रिंग्स से लुक कंप्लीट किया. दीपिका हाथों में फुलझड़ी लिए भी दिखीं. वहीं शोएब ने क्रीम कलर का मिरर वर्क का कुर्ता वियर किया था. इसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे. दीपिका और शोएब की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को खासी पसंद आती है.
दीपिका-शोएब का वर्क फ्रंट
कपल के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो दीपिका इन दिनों टीवी से दूर नजर आ रही हैं. वो यूट्यूब पर खासी एक्टिव दिखती हैं. दीपिका के व्लॉग काफी चर्चा में रहते हैं. पिछली बार दीपिका को शो ससुराल सिमर का के दूसरे सीजन में कैमियो रोल प्ले करते हुए देखा था. वहीं शोएब इन दिनों स्टार भारत के शो अजूनी में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Diwali 2022: दिवाली पर ऐसे रौशन हुआ Kangana Ranaut का आलीशान घर, यहां देखें इनसाइड तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























