क्या Rakhi Sawant को छोड़ आदिल खान करने जा रहे एक्स गर्लफ्रेंड से शादी? एक्ट्रेस ने उठाया सच से पर्दा
Rakhi Sawant On Adil Khan: एक्ट्रेस राखी सावंत की हाल ही में सर्जरी हुई है. इस बीच उन्होंने बॉयफ्रेंड आदिल खान की उनकी गर्लफ्रेंड रोशिना देलावरी संग शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.

Rakhi Sawant On Adil Khan Marriage: ‘बिग बॉस’ फेम राखी सावंत का लाइमलाइट से गहरा नाता रहा है. वह अच्छे से जानती हैं कि, उन्हें हेडलाइंस में अपनी जगह कैसे बनानी है. वह हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वह अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. वह बिजनेसमैन आदिल खान को डेट कर रही हैं. हाल ही में, राखी सावंत को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. राखी सावंत के पेट में गाठ थीं, जिसका उन्हें ऑपरेशन कराना था. 30 अगस्त 2022 को उन्होंने इसकी सर्जरी कराई.
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव सेशन के दौरान बताया है कि, वह अब एकदम ठीक हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि, वह पिछले ढाई साल से इस सर्जरी का इंतजार कर रही थीं, लेकिन फिर कोरोना हो गया और वह बिग बॉस (Bigg Boss) में भी चली गई थीं. लाइव सेशन के दौरान कई लोगों ने राखी को मैसेज किया कि, रोशिना देलावरी के साथ आदिल शादी करने जा रहे हैं.
आदिल की शादी पर बोलीं राखी सावंत
आदिल और रोशिना की शादी की बात सुनते ही राखी सावंत भड़क उठती हैं और वह इन कहानियों का सच बताती हैं. राखी कहती हैं, “उसे भौंकने दो, मेरा आदिल मेरा है और वो मुझे सच्चा प्यार करता है. आदिल धोकेबाज नहीं है. सभी लड़कियां आदिल के पीछे हैं, क्योंकि वह स्मार्ट और हैंडसम हैं.”
आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड को राखी ने सुनाई खरी-खोटी
राखी सावंत ने आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिना को भी खूब सुनाया है. उन्होंने लाइव वीडियो में रोशिना को नसेड़ी बताया है. राखी ने कहा, “रोशनी एक पब्लिसिटी स्टंट कर रही है. जानबूझकर मुझे छेड़ने की कोशिश करती है. बेवड़ी है एक नंबर की. खुद को मुस्लिम कहती है और ड्रग्स, दारू करती है. रोशिना के बारे में बात मत करो और मुझे परेशान मत करो. आदिल उससे बात नहीं करता, उसे फोन नहीं करता, वह खुद ही पोस्ट डालती रहती हैं.”
आदिल कभी धोखा नहीं देगा: राखी सावंत
एक्ट्रेस ने आदिल की तारीफों के पुल बांधे. राखी ने कहा, “मैंने कोहिनूर ढूंढा है. वह मुझे बहुत प्यार करता है. आदिल कभी मुझे धोखा नहीं देगा. हमारा प्यार बहुत सच्चा है. लोगों ने बहुत धोखे दिए मुझे, फिर खुदा ने अच्छा बंदा भेजा दिया. तोड़ने वाले तो हजार आते हैं, जोड़ने वाले परमेश्वर के बंदे होते हैं.” राखी ने आदिल संग शादी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि, आदिल की बहन की शादी के बाद ही उनकी होगी.
यह भी पढ़ें
Deepika Padukone की नकल करती नजर आईं Hina Khan, वीडियो वायरल...
Rakhi Sawant ने Sonali Phogat को लेकर किया खुलासा, कहा-पीए सुधीर से प्यार करती थीं वो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















