बेबी के जन्म से पहले उसके लिए खास तोहफा लाईं प्रेग्नेंट देवोलीना भट्टाचार्जी, बोलीं - ‘अब वेट नहीं होता’
Devoleena Bhattacharjee Pregnancy: एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बहुत जल्द ही मां बनने वाली हैं. इसी बीच उन्होंने अपने बेबी के लिए खास तोहफे खरीदे हैं.
Devoleena Bhattacharjee: टीवी की गोपी बहू यानि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति की बाहों में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने बेबी के जन्म से पहले उसके लिए बेहद खास तोहफा खरीदा है. इसकी झलक भी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं.
जल्द पहले बच्चे की मां बनेंगी देवोलीन भट्टाचार्जी
दरअसल देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. अक्सर एक्ट्रेस अपने बेबी बंप के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. लेकिन अब वो अपने बेबी के वेलकम में जुट गई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने होने वाले बेबी के लिए एक बहुत ही खास तोहफा खरीदा है. जिसकी कुछ तस्वीरें अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
बेबी के लिए देवोलीना ने खरीदा खास तोहफा
देवोलिना ने अपने बेबी के पहले गिफ्ट की दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें से पहली तस्वीर में उन्होंने अपनी बेबी की प्रैम की झलक दिखाई है. वहीं दूसरी में एक्ट्रेस ने Baby High Chair की झलक दिखाई है. जिसपर वो अपने बेबी को बैठाकर खाना खिलाएंगी. दरअसल ये चेयर बच्चों के लिए बहुत ही सेफ रहती है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा 'और इंतजार नहीं कर सकती.'
देवोलीना ने पति संग फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप
वहीं इससे पहले देवोलीना ने अपने पति शहनवाज शेख के साथ कई सारी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें एक्ट्रेस पति की बाहों में अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थी. ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
बता दें कि देवोलीन भट्टाचार्जी ने टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ से अपना करियर शुरू किया था. इस शो से एक्ट्रेस ने खूब शोहरत हासिल की थी. वहीं ‘बिग बॉस 13’ के जरिए भी देवोलीना का काफी फेम मिला था.
ये भी पढ़ें -
कभी टीवी पर चलता था सिक्का, फिर कपिल शर्मा की ‘गर्लफ्रेंड’ बनकर लूटी महफिल, अब कहां हैं ये हसीना?