CID 2: श्रेया ने दया को अपने जाल में फंसाया? एसीपी-अभिजीत ढूंढ़ पाएंगे या हो जाएगी मौत?
CID 2: सीआईडी 2 में एक बार फिर से ट्विस्ट आने लगे हैं. इस बारे दया खून पर खून किए जा रहा है. दया ने कई पुलिस अफसर को मार दिया है.

CID 2 को भी लोग टीवी पर पहले की तरह ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. आज भी इसकी बड़ी फैन फालोइंग मौजूद है. दूसरे सीजन की शुरुआत से ही शो में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. एसीपी प्रद्युमन की मौत के लिए डॉक्टर सोलंकी को जिम्मेदार ठहराया गया था. लेकिन फिर एसीपी प्रद्युमन की वापसी हुई. इसके बाद श्रेया की वापसी ने शो में बड़ा घुमाव लाया है. वो दया को अपनी जाल में फंसा कर अपने लिए एक बड़ा सीक्रेट टास्क करवा रही है जिसकी भनक किसी को नहीं है.
अभी तक हमने शो में देखा है कि पुलिस अफसर की मौत से कैसे सभी शॉक्ड हैं. शो में इस मामले की जांच के लिए संजय नर्वेकर ने बतौर सुप्रिडेंट ओमकार सांवत ज्वॉइन किया है.
क्या है दया का प्लान?
जांच टीम के सदस्य को दया पर शक है और जल्द ही उसके खिलाफ सबूत भी जुटा लेंगे. हमने देखा है कि श्रेया के लिए काम करते हुए दया पूरी तरह से विलेन बन चुका है. श्रेया के प्लान के मुताबिक दया गवर्नर की हत्या के लिए दिल्ली पहुंच जाता है. दया को श्रेया ने ऐसा अपनी जाल में फंसाया है कि वो सबकुछ करने के लिए राजी हो गया है. लेकिन दर्शकों को अभी भी इस बात का जवाब नहीं मिला है कि दया ऐसा क्यों कर रहा है? श्रेया विलेन क्यों बन रही है?
लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि दया गवर्नर के घर पहुंच जाता है, उन्हें किडनैप भी कर लेता है लेकिन साथ ही उसने अभिजीत, पूरवी को परेशानी में फंसे होने का एक मैसेज भी करता है. उनसे मदद की गुहार लगाता है. ये सभी दया को अभी भी निर्देष मानते हैं लेकिन ओमकार सावंत उसे दोषी साबित करना चाहता है.
क्या हो जाएगी दया की मौत?
अभिजीत दया की पूरी मदद करने की कोशिश कर रहा है लेकिन प्रोमो में हम देख पा रहे हैं कि ओमकार एसीपी के सामने अपनी असली पहचान जाहिर करने वाला है. वो कहने वाला है कि दया ने पुलिस अफसर को मौत के घाट उतारा है. हम देखेंगे कि दया को किसी ने गोली मारी है वो जमीन पर गिर गया है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL