Bigg Boss 16: घर में मचे बवाल को झेल नहीं पाए ये सेलेब्स कंटेस्टेंट, पैनिक अटैक के बाद आनन फानन में बुलाया डॉक्टर
Sumbul Health: सुंबुल की ये हालत देख शो में मौजूद कंटेस्टेंट डर गए और बिग बॉस को घर के अंदर डॉक्टर भेजने की गुहार करते नजर आए.

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) लगातार चर्चा में बना हुआ है. इन दिनों सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) के बीच का ट्विस्ट दर्शकों को शो देखने के लिए मजबूर करता दिखाई दे रहा है. कोई सुंबुल के साथ है तो कोई शालीन-टीना के बीच का रिश्ता पसंद कर रहे हैं. लेकिन हाल ही के एपिसोड में तीनों के बीच का रिश्ता बद से बदतर होता दिखाई दिया. यहां तक कि शालीन भनोट ने जैसे ही अपनी नाराजगी सुंबुल के सामने जाहिर की वैसे ही अदाकारा की तबीयत खराब हो गई और उन्हें पैनिक अटैक आया. सुंबुल की ये हालत देख शो में मौजूद कंटेस्टेंट डर गए और बिग बॉस को घर के अंदर डॉक्टर भेजने की गुहार करते नजर आए.
View this post on Instagram
वैसे यह पहली बार नहीं है जब 'बिग बॉस' के घर के अंदर कंटेस्टेंट को पैनिक अटैक आया हो. इस लंबी लिस्ट में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), अली गोनी (Aly Goni), विकास गुप्ता (Vikas Gupta) जैसे सेलेब्स कंटेस्टेंट का नाम शामिल हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही नाम लेकर आए है जिन्हें शो में पैनिक अटैक आया. देखें लिस्ट-
प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal): फिटनेस ट्रेनर और मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रतीक सहजपाल भी 'बिग बॉस 14' का हिस्सा थे. इस सीजन में वह एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दिए थे. शो में जय भानुशाली से तू-तू मैं-मैं के बाद टीवी अभिनेता काफी भावुक हुए और शो के अंदर फूट-फूट कर रोते नजर आए.
View this post on Instagram
आरती सिंह (Arti Singh): 'बिग बॉस 13' खिताब भले ही दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नाम कर लिया हो लेकिन शो की कंटेस्टेंट आरती सिंह भी 'बिग बॉस' सीजन 13 में काफी सुर्खियों में रही थीं. शो के अंदर हमेशा शांत दिखाई देने वाली आरती इतना इमोशनल हो गईं कि उन्हें पैनिक अटैक का सामना करना पड़ा. को-कंटेस्टेंट के समझाने के बावजूद वह लगातार रो रही थीं.
View this post on Instagram
जीशान खान (Zeeshan Khan): टीवी अभिनेता जीशान खान 'बिग बॉस ओटीटी' पर दिखाई दिए थे. इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया था. अजमा फलाह से लड़ाई के बाद होस्ट करण ने जीशान पर निशाना साधा था. अभिनेता को ये बात इतनी बुरी लगी कि उन्हें पैनिक अटैक आ गया था. इस दौरान अभिनेता ने उल्टी भी की थी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- 'एक विदेशी से राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें', अक्षय कुमार को किसने सुनाई खरी-खोटी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























