Bigg Boss 14: घर में आई गेस्ट ने जैस्मीन से पूछी सलमान खान को रुलाने की वजह, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
बिग बॉस 14 का आज आने वाला वीकेंड का वार एपिसोड एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा. राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज करेंगे और वह शादी के लिए हां कहेंगी. इसके अलावा 'डांस दीवाने' से आई गुंजन जैस्मीन भसीन से पूछती हैं कि उन्होंने सलमान खान क्यों रुलाया.

बिग बॉस 14 के आज रात के एपिसोड में निश्चित रूप से ऑडियंस चेहरे पर मुस्कान आने वाली है क्योंकि दिशा परमार घर में एंट्री करेंगी और राहुल वैद्य उन्हें शादी के लिए प्रपोज करेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, शो में कई गेस्ट भी आएंगे और एक टास्क में होस्ट सलमान खान भी कंटेस्टेंट्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. मेकर्स ने शो नया प्रोमो में जारी किया है.
इस प्रोमो में देख सकते हैं, दिशा परमार कांच की दीवार की दूसरी तरफ से राहुल वैद्य से मिलती हैं. राहुल वैद्य काफी खुश होते हैं. दिशा राहुल से कहती हैं कि उनके लिए उनसे मिलने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था. दिशा से बात कर राहुल काफी खुश होते हैं और उन्हें फिर से शादी के लिए प्रपोज करते हैं. फिर दिशा ने एक प्लेकार्ड उठाती हैं, जिसमें लिखा होता है, 'हां, मैं तुमसे शादी करूंगी.' दोनों कांच की दीवार पर एक-दूसरे को किस करते हैं.
जैस्मीन ने सलमान खान को रुलाया
इसके बाद डांस दीवाने की कंटेस्टेंट गुंजन आती हैं और जैस्मीन भसीन से पूछती हैं कि उन्होंने सलमान खान को क्यों रुलाया? जैस्मीन गुंजन से कहती हैं, "मैंने कुछ नहीं किया." गुंजन टीज करते हुए कहती हैं, "झूठ मत बोलो." ये सुनने के बाद घर के सभी कंटेस्टेंट्स हंसने लगते हैं.
यहां देखिए ये वीडियो-
View this post on Instagram
काला गुलाब देने का टास्क
इसके बाद सलमान खान कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देते हैं. टास्क के तहत कंटेस्टेंट्स को किसी एक कंटेस्टेंट्स को काला गुलाब देना होगा, जिसने उन्हें परेशान या दुख दिया है. जैस्मीन को परेशान के लिए अली गोनी राखी सावंत को काला गुलाब देते हैं और राहुल वैद्य बहुत ज्यादा नेगेटिविटी फैलाने के लिए इसे राहुल वैद्य को देते हैं. रुबीना दिलाइक भी राखी सावंत को देती हैं और राखी भी रुबीना को काला गुलाब देती हैं.
यहां देखिए ये वीडियो-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
वैलेंटाइन वीडियो में राज कुंद्रा ने खोला Bedroom secret, क्या वाकई शिल्पा शेट्टी को जानकर लगा शॉक
Source: IOCL





















