Arjun Bijlani ने उड़ाया Bigg Boss का मजाक, Salman Khan के शो को लेकर कह डाली ये बात
Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस के अपकमिंग सीजन को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. हाल ही में कई कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आए हैं.

Arjun Bijlani On Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को लेकर काफी बज्ज़ बना हुआ है. बेशक शो शुरू होने के बाद कई तरह की कंट्रोवर्सी सामने आ जाए, या फिर किसी वजह से ट्रोल किया जाने लगे, लेकिन नए सीजन का इंतजार फैंस को हर बार होता है. अब जब बिग बॉस 16 सुर्खियों में छाया हुआ है, तो हर कोई ये जानने के लिए बेताब नजर आ रहा है कि आखिर इस सीजन में कौन-कौन नजर आने वाला है. अभी तक तो कई सेलेब्स के नाम भी सामने आ चुके हैं. इस लिस्ट में सृति झा (Sriti Jha), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का नाम शामिल है. हालांकि ये कहा जा रहा है कि शिवांगी और अर्जुन ने इस सो में शामिल होने से इंकार कर दिया है.
अब अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने शो में शामिल न होने की जो वजह जाहिर की है, उसे सुनकर तो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने बिग बॉस को ट्रोल किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब अर्जुन बिजलानी से बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा ऐसा लगता है जैसे शो अब मैरिड ब्यूरो बन चुका है. इस शो में कई लोग जानते हैं और वो कपल बनकर बाहर आते हैं. वहीं जब शिवांगी जोशी से इस शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि मैं बिग बॉस पर्सन हूं.
View this post on Instagram
शिवांगी (Shivangi) ने आगे बात करते हुए कहा कि वो हमेशा ही लड़ने-झगड़ने वाले सिचुएशन्स को हमेशा नजरअंदाज करती हैं. ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि वो इस शो को कर सकती हैं. वहीं अगर सृति झा की बात करें तो उन्होंने बिग बॉस को लेकर अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं दी है. इन दिनों सृति झा (Sriti Jha) कलर्स चैनल के शो खतरों के खिलाड़ी 12 में स्टंट करती हुई दिखाई दे रही हैं. अगर बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)की बात करें तो इस बार एक्वा थीम रहने वाला है. बिग बॉस के सेट से कई तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं. साथ ही सलमान खान भी बिग बॉस 16 के प्रोमो के लिए शूटिंग शुरू कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- तीसरी बार मां बनीं 'बिग बॉस 8' फेम Dimpy Ganguly, वाटर बर्थ के बारे में खुलकर बताया अपना अनुभव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























