Rupali Ganguly Behavior: अनुपमा के सेट पर रुपाली गांगुली का है खराब बिहेवियर? को-एक्टर ने किया खुलासा
Rupali Ganguly Behavior: रुपाली गांगुली लंबे समय से अनुपमा में काम कर रही हैं. इस शो में वो लीड रोल में हैं. शो काफी पॉपुलर हुआ है.

Rupali Ganguly Behavior: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. ये शो लंबे समय से चर्चा में हैं. अनुपमा टीवी का नंबर वन शो रहा है. कुछ समय पहले रुपाली निगेटिव लाइट में आ गई थीं. ऐसी भी खबरें थीं कि रुपाली का सेट पर रूड बिहेवियर था. अब शो में काम कर रहे शिवम खजूरिया ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.
कैसा है रुपाली गांगुली का बिहेवियर?
जूम के साथ बातचीत में शिवम ने कहा कि उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि जैसा बिहेवियर उनके साथ होना चाहिए था, वैसा सेट पर नहीं हो रहा है. हर शख्स की अपनी एक अलग राय होती है. सभी का हर किसी से अलग बॉन्ड होता है. शिवम ने कहा कि उन्होंने कभी भी रुपाली को अनुपमा के सेट पर किसी के भी साथ रूड होते नहीं देखा है.
View this post on Instagram
शिवम ने कहा, 'पर्सनली मैंने ऐसा कभी फील नहीं किया और न ही मैंने ऐसा सेट पर होते देखा. मैं खुद से लोगों को जज करता हूं, किसी और की राय नहीं लेता हूं. कोई क्या कह रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं ये देखता हूं कोई मेरे साथ कैसा बिहेव कर रहा है. इसी वजह से मैंने कुछ भी अजीब या अलग फील नहीं किया. मैंने ऐसा अनुपमा के सेट पर कुछ भी नहीं देखा.'
बता दें कि शिवम खजूरिया शो में प्रेम के रोल में नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने शो ज्वॉइन किया था. वो शो में मेल लीड में हैं. उनकी शो में अनुपमा की बेटी राही से शादी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























