By: ABP News Bureau | Updated at : 04 Jun 2018 06:01 PM (IST)
मुंबई: टीवी अभिनेत्री जसवीर कौर मां बनने वाली हैं. उन्हें पिछली बार टीवी सीरियल 'वारिस' में देखा गया था. पहली बार मां बनने जा रही टीवी अभिनेत्री इन दिनों मस्ती के मूड में हैं और फिलहाल पार्टीज को एंजॉय कर रही हैं. खूबसूरत अभिनेत्री फिलहाल अभी टीवी से ब्रेक पर हैं और प्रेग्नेंसी दिनों को अच्छी तरह से एंजॉय कर रही हैं.
हाल ही में अभीनेत्री को एक पार्टी में स्पॉट किया था. इस पार्टी जसवीर काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. इतना ही नहीं वह इस पार्टी के दौरान अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. इस पार्टी में जसवीर ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आईं थी. मां बनने जा रही अभिनेत्री के चेहरे पर प्रेग्नेंसी के दिनों का ग्लो भी नजर आ रहा था.
अभनेत्री साल 2016 में बिजनेस मैन विशाल मदलानी से शादी रचा चुकी हैं. पंजाबी और गुजराती परंपरा में की गई इस शादी में उनके करीबी दोस्त ही शरीक हुए थे. जसवीर से विशाल की मुलाकात जिम के दौरान हुई थी दो साल तक एक दूसरे को डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. अपने प्यार को अगले लेवल तक ले जाते हुए ये दोनों अपने घर एक नन्हें मेहमान का वेलकम करने वाले हैं. जसवीर ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलासा करते हुए लिखा, 'खूबसूरत जिंदगी के तरफ एक और कदम'.
जसवीर के करियर के ऊपर नजर डालें तो वह मशहूर शो 'सीआईडी', 'ससुराल सिमर का', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' में नजर आ चुकी हैं.
क्या प्रेग्नेंट हैं अविका गोर? एक्ट्रेस ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कोई और न्यूज है...'
जय भानुशाली को ट्रोल करने वालों पर फूटा माही विज का गुस्सा, बोलीं,' हमारे बच्चे अनाथ नहीं हो गए'
Birthday Special: ‘रामायण’ में लक्ष्मण नहीं, इस किरदार के लिए चुने गए सुनील लहरी
टीवी पर मचाया खूब धमाल अब बड़े पर्दे पर 'भाबीजी घर पर हैं' का दिखेगा कमाल, जानें कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फिल्म
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के तुलसी और हेमंत के बीच है बचपन का रिश्ता, शक्ति आनंद का खुलासा
दौसा में 1.5 करोड़ की अवैध शराब बरामद, ट्रक में बोरों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर, 1 गिरफ्तार
क्या आ रही है 'कृष 4’, ऋतिक रोशन ने अपने बर्थडे पर जिम से वीडियो शेयर कर सीक्वल का दिया बड़ा हिंट
स्पॉन्सरशिप खत्म..., भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, बांग्लादेश के खिलाड़ियों से करार खत्म करेगी क्रिकेट इक्वेपमेंट कंपनी
ओडिशा में 9 सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल, कैसे हुआ भीषण हादसा?