By: ABP News Bureau | Updated at : 04 Jun 2018 06:01 PM (IST)
मुंबई: टीवी अभिनेत्री जसवीर कौर मां बनने वाली हैं. उन्हें पिछली बार टीवी सीरियल 'वारिस' में देखा गया था. पहली बार मां बनने जा रही टीवी अभिनेत्री इन दिनों मस्ती के मूड में हैं और फिलहाल पार्टीज को एंजॉय कर रही हैं. खूबसूरत अभिनेत्री फिलहाल अभी टीवी से ब्रेक पर हैं और प्रेग्नेंसी दिनों को अच्छी तरह से एंजॉय कर रही हैं.
हाल ही में अभीनेत्री को एक पार्टी में स्पॉट किया था. इस पार्टी जसवीर काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. इतना ही नहीं वह इस पार्टी के दौरान अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. इस पार्टी में जसवीर ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आईं थी. मां बनने जा रही अभिनेत्री के चेहरे पर प्रेग्नेंसी के दिनों का ग्लो भी नजर आ रहा था.
अभनेत्री साल 2016 में बिजनेस मैन विशाल मदलानी से शादी रचा चुकी हैं. पंजाबी और गुजराती परंपरा में की गई इस शादी में उनके करीबी दोस्त ही शरीक हुए थे. जसवीर से विशाल की मुलाकात जिम के दौरान हुई थी दो साल तक एक दूसरे को डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. अपने प्यार को अगले लेवल तक ले जाते हुए ये दोनों अपने घर एक नन्हें मेहमान का वेलकम करने वाले हैं. जसवीर ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलासा करते हुए लिखा, 'खूबसूरत जिंदगी के तरफ एक और कदम'.
जसवीर के करियर के ऊपर नजर डालें तो वह मशहूर शो 'सीआईडी', 'ससुराल सिमर का', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' में नजर आ चुकी हैं.
दृष्टि धामी ने जन्म के 14 महीने बाद दिखाया बेटी का चेहरा, लीला की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस
Shark Tank India Season 5: जानें कब और कहां देखें 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 5', शो में इन नए शार्क्स ने मारी है एंट्री, करोड़ों में है नेटवर्थ
शार्क टैंक इंडिया के पांचवें सीजन में हुई 6 नए जजों की एंट्री, जाने कब और कहां देख पाएंगे शो
'मेरी च्वाइस पहले से क्लियर..' जिया शंकर संग सगाई की खबरों पर अभिषेक मल्हान का आया रिएक्शन
दुख की घड़ी में अर्जुन बिजलानी का सहारा बनी निया शर्मा, एक्टर के परिवार को यूं संभाला, देखें वीडियो
इंदौर नगर निगम के कमिश्नर दिलीप यादव को हटाया गया, दूषित पानी से मौत पर एक्शन
रेहान-अवीवा की सगाई के बाद पहली फोटो आई सामने, पिता रॉबर्ट वाड्रा बोले- बेटे को जीवनसंगिनी मिली
दुनियाभर में 7700 करोड़ कमाने वाली 'अवतार 3' टॉप 10 तो क्या टॉप 50 में भी नहीं हो पाई शामिल
बचा लो..., भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को मदद के लिए फैलाने पड़े हाथ; जानें पूरा मामला