Rajinikanth Health Update: सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुए थे रजनीकांत, जानिए कब मिलेगी थलाइवा को छुट्टी
Rajinikanth Health Update: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एक्टर को शुक्रवार के दिन अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है.
Rajinikanth Health Update: चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.जानकारी के अनुसार अब एक्टर की हालत पहले से स्थिर है. जिसके चलते उन्हें शुक्रवार को छुट्टी मिल जाएगी. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने इसकी जानकारी दी है.
सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे रजनीकांत
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत अचानक तबीयत बिगड़ने की वजब से सोमवार के दिन चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए अस्पताल ने एक बयान में कहा था कि, "अभिनेता के हृदय से जुड़ी रक्त वाहिका में सूजन थी और उसका इलाज गैर-सर्जिकल ट्रांस कैथेटर विधि से किया गया.."
शुक्रवार को मिलेगी थलाइवा को छुट्टी
इस बयान में आगे ये भी कहा गया था कि "वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट साई सतीश ने एओर्टा (महाधमनी) में एक स्टेंट लगाया जिससे सूजन पूरी तरह बंद हो गई (एंडोवास्कुलर रिपेयर). हम उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों को बताना चाहेंगे कि प्रॉसीजर बिलकुल ठीक हुआ है. रजनीकांत की हालत स्थिर है और वो ठीक हैं. वो अगले दो दिन में घर लौट सकते हैं." इससे पहले अस्पताल ने कहा था कि उन्हें गुरुवार को छुट्टी मिल जाएगी. बता दें कि मंगलवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार की पत्नी लता रजनीकांत को फोन कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.
पहले भी हुए थे अस्पताल में भर्ती
लेकिन अब सामने आई जानकारी के मुताबिक अभिनेता को शुक्रवार को छुट्टी दी जाएगी.हालांकि अस्पताल ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. साल 2020 में भी रजनीकांत को उनके बीपी में उतार-चढ़ाव के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें छुट्टी दी गई थी और एक महीने भर के आराम की सलाह दी गई.
इन फिल्मों में नजर आएंगे रजनीकांत
बता दें कि रजनीकांत इन दिनों दो फिल्मों में बिजी चल रहे हैं. इसमें से पहली फिल्म निर्देशक ज्ञानवेल राजा की वेट्टैयन (Vettaiyan) है. जो 10 अक्टूबर को रिलीज होगी. वहीं दूसरी फिल्म लोकेश कनगराज की कुली (Coolie) है. रजनीकांत अभी कुछ दिन पहले ही चेन्नई लौटे हैं
ये भी पढ़ें-