सामंथा संग नागा चैतन्य के तलाक पर मंत्री ने उठाया सवाल, एक्टर बोले- एक्स वाइफ और परिवार के लिए चुप हूं
Naga Chaitanya Reaction: नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. तेलंगाना की मंत्री ने उनके तलाक को लेकर एक बयान दिया है जिसके बाद नागा चैतन्य भड़क गए हैं.
Naga Chaitanya Reaction: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. ये कपल साल 2021 में अलग हो गया था. दोनों ही अपनी जिंदगी में अब आगे बढ़ चुके हैं. नागा चैतन्य जल्द ही शादी भी करने जा रहे हैं. इसी बीच इनके तलाक को लेकर कंट्रोवर्सी चल रही है. तेलंगाना की मंत्री के सुरेखा ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि सामंथा और नागा के तलाक का कारण बीआरएस प्रेजिडेंट केटी रामा राव हैं. कोंडा सुरेखा के इस बयान के बाद से हर कोई भड़क गया है. सामंथा से लेकर नागा चैतन्य और नागार्जुन सभी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
नागा चैतन्य ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चुप्पी साधी हुई थी. उन्होंने अपने तलाक को लेकर भी ज्यादा बात नहीं की थी. अब कोंडा सुरेखा के बयान के बाद नागा ने भी चुप्पी तोड़ दी है.
नागा ने शेयर किया पोस्ट
नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- 'तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है. बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरी एक्स वाइफ ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. यह हमारे अलग-अलग लाइफ गोल्स और दो मैच्योर एडल्ट के रूप में सम्मान और गरिमा के साथ आगे बढ़ने के हित में शांति से लिया गया फैसला था. चैतन्य ने कहा कि उनके तलाक के बारे में अफवाहें और गॉसिप बेसलेस हैं. "इस मामले पर अब तक कई बेसलेस और पूरी तरह से गॉसिप सामने आई हैं. मैं अपने पहले जीवनसाथी और अपने परिवार के प्रति गहरे सम्मान के कारण इस दौरान चुप रहा हूं.'
— chaitanya akkineni (@chay_akkineni) October 2, 2024
नागा को आया गुस्सा
नागा ने आगे लिखा- 'आज, मंत्री कोंडा सुरेखा गारू ने जो दावा किया है वो न केवल झूठा है, बल्कि यह पूरी तरह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है.' उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान न केवल संबंधित व्यक्तियों को आहत करते हैं, बल्कि मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए मशहूर हस्तियों के निजी जीवन के शोषण को भी बढ़ावा देते हैं.
ये भी पढ़ें: जब एक दिन में 200 सिगरेट पी जाते थे Amitabh Bachchan, कॉलेज के दिनों में होती थी लड़ाइयां