Amazon Prime Video पर इस डेट को रिलीज हो सकती है धनुष की Kuberaa, डील कंफर्म
Kuberaa OTT Release: धनुष की ‘कुबेर’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. इन सबके बीच इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी आ गई हैं.

Kuberaa OTT Release: धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन स्टारर फिल्म ‘कुबेर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने दर्शको का दिल जीत लिया है. इसी के साथ ये खूब कमाई भी कर रही है. इन सबसे बीच इस सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा की ओटीटी डिटेल्स भी आ गई हैं. चलिए जानते हैं ये फिल्म कब और कहा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है.
‘कुबेर’ की ओटीटी पर कितने में हुई डील (Kuberaa OTT Deal)
शेखर कम्मुला निर्देशित ‘कुबेर’ को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. वहीं दर्शकों ने भी इसे खूब पसंद किया है. खासतौर पर फिल्म में धनुष की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. वहीं मेकर्स ने प्राइम वीडियो के साथ इसकी ओटीटी डील कंफर्म की है और इसके ओटीटी राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. ये धनुष और नागार्जुन के करियर की किसी भी फ़िल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी डील है.
‘कुबेर’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज? (Kuberaa OTT Release Date)
फिल्म की डिजिटल रिलीज़ जुलाई के तीसरे हफ़्ते में होने की उम्मीद है, जो इसके थिएटर डेब्यू के लगभग एक महीने बाद है. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ये फिल्म 18 जुलाई 2025 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू करेगी.
‘कुबेर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Kuberaa Box Office Collection)
‘कुबेर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर ली है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन ही हुए हैं और इसने सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 65.28 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिलम ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि ये फिल्म 120 करोड़ के बजट में बनी है और इसने आधे से ज्यादा लागत वसूल कर ली है.
‘कुबेर’ स्टार कास्ट (Kuberaa Star Cast)
‘कुबेर’ में धनुष, रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और जिर्म सर्भ ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है और ये 20 जून को रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 Teaser Out: पाजी कभी हंस भी लिया करो, अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का धांसू टीजर हुआ रिलीज

