क्या कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जाने के लिए खरीदना पड़ता है टिकट? यहां जानें पूरा सच
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो काफी फेमस है. बहुत लोग इस शो में शामिल होने की ख्वाहिश रखते हैं. चलिए आज जानते हैं क्या इस शो में जाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं.

कपिल शर्मा 2013 से कॉमेडी शो होस्ट कर रहे हैं और लोगों को भरपूर लाफ्टर डोज दे रहे हैं. तब से, कई लोग मुंबई की फिल्म सिटी में कपिल शर्मा शो की शूटिंग में शामिल हो चुके हैं. लेकिन क्या कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में जाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं? चलिए यहां पूरा सच जानते हैं.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कैसे फ्री में हो सकते हैं शामिल?
कपिल के शो के कुछ एपिसोड में काम कर चुके अभिनेता विकल्प मेहता ने एक नए इंटरव्यू में खुलासा किया कि दर्शकों को शो में आने के लिए टिकट के लिए पैसे देने की ज़रूरत नहीं है., उन्होंने वाईटी महेंद्रा पॉडकास्ट के यूट्यूब चैनल को बताया, "मुझे सौ प्रतिशत यकीन नहीं है, लेकिन जहां तक मुझे पता है, शो में आने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता है."
ऐसे दर्शक चाहिए जो एक जगह पर घंटों बैठ सकें
अभिनेता ने कहा, "उदाहरण के लिए, शूटिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है और यह रात 8 बजे तक या शायद 11 बजे तक चलती है, इसलिए उन्हें दर्शकों में उन्हीं चेहरों की जरूरत होती है जो प्रोफेशनल हो सकें और एक ही जगह पर कई घंटों तक बैठे रहें और उतने ही एक्साइटमेंट से ताली बजाएं. ज्यादातर टीवी शो में भी ऐसा ही होता है. उन्हें फूड और वॉटर प्रोवाइड कराया जाता है." विकल्प ने ये भी क्लियर कि कुछ दर्शक यंग आर्टिस्ट होते हैं, जबकि अन्य को इनवाइट के जरिये गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता है. इस बात की पुष्टि करते हुए कि टिकट के लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं है, अभिनेता ने कहा, "वो घोटाला है, वैसा कोई है ही नहीं."
View this post on Instagram
कहां टेलीकास्ट होता है "द ग्रेट इंडियन कपिल शो"
कपिल शर्मा का "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" ओटीटी के दिगग्ज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है. इसका प्रीमियर इसी साल जून में हुआ था और इसमें कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर जैसे कई कलाकार अपने एक्टर से एंटरटेनमेंट की फुल डोज देते हैं. अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें: यूं ही नहीं पत्नी नताशा के दीवाने हो गए थे वरुण धवन, 'मिसेज धवन' की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी हैं फेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















