Vinod Khanna Story: कभी अमिताभ बच्चन को भी टक्कर देते थे विनोद खन्ना, इस कारण से अचानक फिल्मों को कह दिया था अलविदा
विनोद खन्ना अपने ज़माने के एक बेहतरीन कलाकार थे, जो एक समय में अपनी एक्टिंग से अमिताभ बच्चन जैसे बड़े एक्टर को भी टक्कर देते थे. हालांकि एक बार उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Vinod Khanna Bollywood leaving Story: बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में से एक विनोद खन्ना आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन एक समया ऐसा था जब उन्होंने अपनी एक से बढ़ कर एक बेहतरीन फिल्मों से लाखों लोगों को अपना दिवाना बनाया था. वैसे तो उन्होंने साल 1969 में आई फिल्म ‘मन का मीत (Man ka meet)’ के ज़रिए ही फिल्मों में कदम रख दिया था, लेकिन लीड रोल में वो साल 1971 में आई फिल्म ‘हम तुम और वो (Hum Tum Aur Woh)’ में नज़र आए थे.
इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा, और अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते गए. इनके बारे में कहा जाता है कि ये एक समय में इतने पॉपुलर हो गए थे कि ये अमिताभ बच्चन जैसे सितारों को भी टक्कर देने लगे थे. और इन्हें दिन ब दिन काफी सफलता हाथ लगती जा रही थी. हालांकि इसी बीच इन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था, और आधयात्म की ओर अपना कदम बढ़ाते हुए ओशो के शरण में चले गए थे, जिसने सभी को हैरान कर दिया था कि अचानक इन्होंने फिल्मों से संन्यास क्यों ले लिया. तो चलिए हम आपको इसकी वजह बताते हैं.
इस वजह से आध्यात्म की ओर चले गए विनोद खन्ना
दरअसल, एक इंटरव्यू में विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने खुद इस बार में बात करते हुए कहा था कि ‘एक समय ऐसा था जब एक के बाद एक मैंने अपने परिवार के चार सदस्यों को खो दिया था, जिसमें मेरी मां भी शामलि थीं. इस घटना के बाद मैं सोचने लगा की एक दिन मेरी भी मौत हो जाएगी. जिस कारण से जिंदगी को समझने मैं ओशो के पास चला गया था.’
हालांकि, साल 1987 में वो फिल्मी दुनिया में फिर से वापस आ गए थे, जिसके बाद दर्शकों पर उन्होंने अपनी एक्टिंग का खूब जादू चलाया और कई सारी बेहतरीन फिल्में दी.
ये भी पढ़ें- Shamshera के लिए Ranbir Kapoor की फीस सुन चौंक जाएंगे आप, जाने संजय दत्त से लेकर बाकी एक्टर कर रहे हैं कितना चार्ज
Shamshera से सामने आया Sanjay Dutt का हिला देने वाला लुक, लोगों पर कहर ढा रहा है ये निर्दयी दरोगा
Source: IOCL





















