2021 के लिए टल गई आलिया-रणबीर की शादी, इस साल दिसंबर में थी योजनाः रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक आलिया और रणबीर की शादी अब 2021 के लिए टल गई है. पहले दोनों सुपरस्टार इस साल दिसंबर में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस समेत अन्य कारणों को ध्यान में रखते हुए इसे फिलहाल टालने का फैसला किया गया है.

बॉलीवुड के सुपर कपल में शामिल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले कई महीनों से एक साथ हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें होती रही हैं, लेकिन सभी को रणबीर और आलिया के शादी के बंधन में बंधने का इंतजार है. फिल्म इंडस्ट्री की जोड़ी को फैंस का प्यार भी मिलता रहता है, लेकिन ताजा खबरों पर ध्यान दें तो रणबीर-आलिया के चाहने वालों को निराशा हाथ लगने वाली है.
दिसंबर 2020 में थी शादी की योजना
नई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आलिया और रणबीर की शादी अब 2021 के लिए टल गई है. पहले दोनों सुपरस्टार इस साल दिसंबर में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस समेत अन्य कारणों को ध्यान में रखते हुए इसे फिलहाल टालने का फैसला किया गया है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने मिलकर शादी को अगले साल के लिए टालने का फैसला किया है. कपल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ कोरोना वायरस महामारी ही इसकी एकलौती वजह नहीं, बल्कि दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त हैं, जिसके चलते दिसंबर में शादी की संभावनाएं कम दिख रही थीं.
ब्रह्मास्त्र की रिलीज भी टली
इतना ही नहीं, आलिया और रणबीर को पहली बार किसी फिल्म में देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही साइंस फिक्शन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज भी 2021 के लिए टल गई है.
ब्रह्मास्त्र में पहली बार रणबीर और आलिया एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे. उनके अलावा अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं. यह फिल्म भी इस साल दिसंबर में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसमें भी देरी होगी और 2021 तक इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में रिया चक्रवर्ती को देखना चाहते हैं ये अभिनेता
Big Boss 14: नए सीजन में सुगंधा मिश्रा बनेंगी घर की मेहमान? कॉमेडियन ने कही ये बात
Source: IOCL























