9 साल बाद रेशमा शेट्टी से अलग हुए सुपरस्टार सलमान खान!

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मैनेजमेंट कंपनी मैट्रिक्स से करार खत्म कर लिया है. रेशमी शेट्टी की यह पीआर कंपनी पिछले नौ सालों से सलमान की कॉमर्सियल गतविधियों की जिम्मेदारी संभाल रही थी. एक बयान में कहा गया कि सलमान की कॉमर्सियल गतिविधियों से जुड़े मैनेजमेंट के काम की देखरेख अब उनके परिवार के लोग करेंगे. सलमान के एशिया प्रशांत के देशों में होने वाले आगामी टूर के कार्यक्रम की जिम्मेदारी अब उनके छोटे भाई सोहेल खान के कंधों पर है. फिल्म 'दबंग' के अभिनेता के कॉमर्सियल मामलों की देखरेख पहले परिवार के लोग करते थे, लेकिन नौ साल पहले उन्होंने रेशमा शेट्टी की कंपनी के साथ करार कर लिया था. जिन समझौतों के संबंध में काम जारी है, उसके लिए मैट्रिक्स सलमान के साथ काम करना जारी रखेगी. फिल्मों में अभिनय के अलावा सलमान अपने ब्रांड की ई-साइकिल और जिम उपकरण लांच करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में व्यस्त सलमान जल्द ही कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में नजर आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















