शाही स्नान में भारी भीड़ देखकर ऋचा चड्ढा को आया गुस्सा, कहा- ये महामारी फैलाने वाला इवेंट है
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कुंभ मेले में शाही स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि ये महामारी फैलाने वाला इवेंट हैं.

देश में फैल कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर चल रही है और ये लहर पहले ज्यादा खतरनाक है. ये वायरस युवाओं को भी संक्रमित कर रहा है. आम आदमी से लेकर टीवी और बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इससे संक्रमित हो रहे हैं. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कोरोना वायरस महामारी से संबंधित एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.
ऋचा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में हजारों लोगों की भीड़ एक साथ देखने को मिल रही है. ये वीडियो हरिद्वार में चल रहे है महाकुंभ के दौरान का है. यहां लोग शाही स्नान से पहले जुटे हुए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा ने इस महामारी फैलाने वाला इवेंट बताया हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"सबसे ज्यादा फैलाने वाला इवेंट."
नियमों का उल्लंघन
वीडियो एक न्यूज चैनल की क्लिप है. इस खबर में बताया गया है कि शाही स्नान के मौके पर एक लाख भक्त गंगा नदी के किनारे खड़े हैं और ये सभी लोग कोरोना वायरस महामारी के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऋचा के इस पोस्ट पर उनकी आलोचना कर रहे हैं, जबकि कई लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं.
यहां देखिए क्या बोले यूजर-
Tablighi Jamaat ke time muh mai dahi jamake bethi thi aap hain 😂🤣
— Tushar Kant Naik ॐ♫₹ (@tushar_kn) April 11, 2021
ऋचा का किया विरोध
ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई में लिखा, "अगर यही सब रमजान में होता, तब आपकी हिम्मत नहीं होती ये ट्वीट करने की." वहीं, एक यूजर ने ऋचा चड्ढा का सपोर्ट किया और लिखा,"बिना सोचे इन सब चीजों को तुरंत रोक देना चाहिए. यह सरकार के साथ-साथ लोगों को भी समझने की जरूरत है."
शाही स्नान का दूसरा दिन
बता दें कि आज हरिद्वार कुंभ में सोमवती अमावस्या का दूसरा शाही स्नान हो रहा है. हरिद्वार में आज भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. प्रशासन भी इस दौरान पूरी तरह से सतर्क है. कुंभनगरी हरिद्वार में महाकुंभ के शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े एक-एक करके गंगा में स्नान करेंगे. इनमें सात सन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी व तीन वैष्णव अखाड़े हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान करेंगे. सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा ने हर की पौड़ी पर पहुंचकर गंगा में स्नान किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























