Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: करण जौहर को मणि रत्नम की फिल्म से सताया डर! चेंज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट
Karan Johar Film: फिल्ममेकर करण जौहर की अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट चेंज हुई है. इसके पीछे की वजह साउथ फिल्म 'पौन्नियिन सेल्वन 2' की रिलीज बताई जा रही है.

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Release Date: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी दिखाई देगी. इस बीच 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रणवीर और आलिया की इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है और नई रिलीज डेट का एलान किया गया है. मेकर्स के इस फैसले के पीछे की वजह साउथ फिल्म 'पौन्नियिन सेल्वन-2' (Ponniyin Selvan 2) की रिलीज को माना जा रहा है.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट बदली गई
इससे पहले सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को आने वाले अप्रैल में 28 को रिलीज किया जाना था. लेकिन गुरुवार को इस फिल्म के निर्माता करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बताया है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है, जिसके चलते ये फिल्म अब 28 अप्रैल की जगह आने वाली 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मालूम हो कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र लीड रोल में नजर आएंगे.
View this post on Instagram
'पौन्नियिन सेल्वन-2' होगी अप्रैल में रिलीज
दरअसल हाल ही में साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की आने वाली फिल्म 'पौन्नियिन सेल्वन-2' (Ponniyin Selvan 2) की रिलीज डेट का एलान किया गया है. 28 अप्रैल 2023 वो तारीख है, जब दर्शक पौन्नियिन सेल्वन पार्ट 2 का मजा सिनेमाघरों में उठा सकेंगे. ऐसे में ये अनुमान साफ लगाया जा रहा कि 'पौन्नियिन सेल्वन-2' की वजह से ही करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की रिलीज डेट में फेरबदल किया गया है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री का 'शहजादा' बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने कितने साल खाए धक्के? ये रहा एक्टर के स्ट्रगल का सच
Source: IOCL























