Raid 2 Trailer Out: करप्ट पॉलिटिशियन के पीछे पड़े अजय देवगन, रितेश देशमुख का भौकाल, जबरदस्त है ट्रेलर
Raid 2 Trailer Out: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रितेश देशमुख भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. ट्रेलर को फैंस ने बहुत प्यार दिया.

Raid 2 Trailer Out: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनायक के रोल में नजर आएंगे. उनका सामना रितेश देशमुख के साथ होगा. फिल्म में रितेश देशमुख एक करप्ट पॉलिटिशियन के रोल में दिखेंगे. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने खूब पसंद किया है. फैंस को स्टोरीलाइन काफी पसंद आ रही है.
क्या है रेड 2 के ट्रेलर में?
ट्रेलर की शुरुआत रेड के आइकॉनिक सीन के साथ होती है, जिसमें अजय देवगन अपनी टीम के साथ रेड डालने जाते हैं. उनके पास दादा मनोहर भाई के नाम पर वॉरेंट होता है. फिल्म में रेड की कहानी को भी दिखाया जाता है. अजय की टीम दादा मनोहर भाई के घर में पूरी छानबीन करते हैं लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलता है.

रितेश देशमुख अजय को चेतावनी देते हैं कि सबसे बड़ी चीज आपके सामने है लेकिन आप उसे ढूंढ़ नहीं पाएंगे. अजय देवगन भी फुल फॉर्म दिखते हैं. वहीं रितेश देशमुख भी अपनी एक्टिंग से सभी इंप्रेस करते हैं. ट्रेलर के अंत में अजय देवगन रितेश से कहते हैं- चक्रव्यूह में फंसोगे तो गुस्सा तो आएगा ही तो रितेश कहते हैं पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे तो अजय कहते हैं मैंने कब कहा मैं पांडव हूं मैं तो पूरी महाभारत हूं.
फिल्म में आपको तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर भी देखने को मिलेगा. ट्रेलर में इसकी झलक देखने को मिली है.


फैंस को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है. अजय और रितेश की एक्टिंग को पावरफुल बताया है.
मालूम हो कि ये फिल्म 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है. रेड को भी राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें- तलाक के 3 साल बाद किस हसीना संग IPL देखने पहुंचे Sohail Khan? कार में बैठी आई नजर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















