प्रियंका चोपड़ा की भतीजी ने उनके सर सजाया ताज, बाद में इस तरह किया मेकअप, तस्वीरें वायरल
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी नन्हीं सी भतीजी उनका मेकअप करती नज़र आ रही हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कोरोना वायरस के मद्देनज़र अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए लोगों में जागरूकता फैलान का काम कर रही हैं. वो लगातार कोरोना से जुड़ी जानकारियां अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं.
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी नन्हीं सी भतीजी उनका मेकअप करती नज़र आ रही हैं. कभी वो प्रियंका के सिर पर ताज रख कर उन्हें रानी बना रही हैं तो कभी उनकी आखों का मेकअप करती दिख रही हैं. प्रियंका और उनकी भतीजी की ये प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, "मई का पहला सोमवार. इस साल का थीम: प्रिटी प्रिटी प्रिंसेस." तस्वीरों को 22 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि फैंस जमकर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने i FOR INDIA ऑनलाइन कंसर्ट में हिस्सा लिया था. उन्होंने दुनिया के इस सबसे बड़े ई-कंसर्ट में एक कविता पढ़ी, जिसे काफी पसंद किया गया. कविता के ज़रिए उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस की मुश्किल घड़ी में घरों में रहने की अपील की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























