Watch: भोजपुरी गाना 'गिरादा पर्दा` में दिखा निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांस, देखें वीडियो
Bhojpuri Song: इस गाने को दिलेश लाल यादव के साथ इंदु सोनाली ने गाया है.

Nirahua-Amrapali Dubey Romantic song: भोजपुरी जगत में हर दिन एक नया गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ नजर आता है. लेकिन जब भी भोजपुरी जगत के चहेते स्टार दिनेश लाल यादव का कोई गाना आता है तो वह गाना महीनों महीनों तक इंटरनेट पर छाया रहता है. ऐसा ही एक गाना सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल हो रहा है, इस गाने का नाम है गिरादा पर्दा. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ इस गाने में आम्रपाली दुबे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लू लहंगे में निरहुआ की महबूबा बनकर आम्रपाली ने खूब लटके झटके मारे हैं. तो वहीं निरहुआ ने भी आम्रपाली से मैचिंग खाती पगड़ी और अंगोछा पहना हुआ है.
यह भी पढ़ें-
De Taali Ki: भूल भुलैया-2 का नया गाना 'दे ताली' आज होगा रिलीज, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























