प्रियंका-सोफी की दोस्ती को लेकर पहली बार बोले निक, वो बेस्ट सपोर्ट सिस्टम हैं
अमेरिकन सिंगर और अभिनेता निक जोनस ने स्टार वाइफ प्रियंका चोपड़ा, सोफी टर्नर और डेनिलय जोनस की दोस्ती पर कहा कि यह 'एक सपने की तरह' है कि तीनों में इतना लगाव है.

अमेरिकन सिंगर और अभिनेता निक जोनस ने स्टार वाइफ प्रियंका चोपड़ा, सोफी टर्नर और डेनिलय जोनस की दोस्ती पर कहा कि यह 'एक सपने की तरह' है कि तीनों में इतना लगाव है. 'इंटरटेंमेंट टूनाइट' के साथ एक इंटरव्यू के दौरान निक ने प्रियंका और अपने भाई जो जोनस की मंगेतर सोफी टर्नर की गहरी दोस्ती के बारे में खुल कर बात की.
View this post on InstagramThe #Jsisters are finally together!! @daniellejonas @sophiet ❤️😍🎉🙌🏽
निक ने कहा, "यह शानदार अनुभुति है. मतलब, यह एक सपने की तरह है कि जिस तरह हम भाइयों में जुड़ाव है, वैसा ही जुड़ाव हम भाइयों की पत्नियों और मंगेतर के बीच भी है."
View this post on Instagram
निक ने यह माना कि जोनस ब्रदर्स बैंड के सुधार में सबको काफी एडजस्टमेंट करना पड़ा, लेकिन भाई केविन की पत्नी डेनियल सहित इन महिलाओं ने हमें समर्थन के साथ बहुत प्यार दिया. निक ने कहा कि 'इन असाधारण महिलाओं ने सबकुछ बहुत अच्छे से संभाला और ग्रुप सहित व्यक्तिगत तौर पर भी वे बेस्ट सपोर्ट सिस्टम के तौर पर साथ रहीं.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















