'रिप्लेसमेंट स्टार' कहे जाने पर बोले Kartik Aaryan, 'कई सालों तक हुआ इग्नोर, लेकिन अब नहीं कर पाओगे...'
Kartik Aaryan On His Struggle: कार्तिक आर्यन को लगता है कि उन पर बन रहे मीम्स भी फैंस के प्यार की निशानी है. इंडस्ट्री में एक दशक से भी ज्यादा समय से जुड़े अभिनेता ने कहा कि अब उन्हें जो प्यार मिल रहा है

Kartik Aaryan On His Struggle: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज भले ही इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रहे हैं और सबकी जुबां पर उनका नाम है. लेकिन उनका कहना है कि बहुत अधिक समय तक ऐसा नहीं था. कार्तिक आर्यन को लगता है कि उन पर बन रहे मीम्स भी फैंस के प्यार की निशानी है. इंडस्ट्री में एक दशक से भी ज्यादा समय से जुड़े अभिनेता ने कहा कि अब उन्हें जो प्यार मिल रहा है, उसने हमेशा से नजरअंदाज किए जाने के डर को खत्म कर दिया है.
'भूल भुलैया 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद कार्तिक करियर की ऊंचाई पर है. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने एक मीम को गोल करते हुए देखा है, जहां उन्हें 'रिप्लेसमेंट स्टार' कहा जा रहा है, जो अब मिशन इम्पॉसिबल में टॉम क्रूज की जगह लेगा, कार्तिक ने कहा कि उन्हें इस पर अच्छी हंसी आई.
नजरअंदाज किए जाने का लगता था डर
उन्होंने कहा, "बहुत से लोगों ने इसे मेरे पास भेजा है! मुझे यह हास्यास्पद लगा. आप इसे देखते हैं और आप आनंद लेते हैं! मैं खुश हूं... कभी-कभी नजरअंदाज न करना अच्छा होता है. मुझे नजरअंदाज किए जाने का डर था क्योंकि मुझे हमेशा नजरअंदाज किया गया है. सबसे लंबे समय तक और सालों तक. लेकिन अब समय आ गया है कि मुझे लगता है कि मुझे अनदेखा करना कठिन है. मैं खुश हूं. वह डर अब नहीं आता. मैं अब काफी बाहर हूं, मेरे जीवन में बहुत सारी चीजें हो रही हैं, कभी-कभी यह भारी लगता है लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है. मैं फ्लो के साथ जा रहा हूं."
View this post on Instagram
फ्रेडी में आएंगे नजर
कार्तिक फिलहाल अपनी अगली फिल्म फ्रेडी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अलाया एफ अभिनीत, थ्रिलर 2 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है. फ्रेडी के बारे में बात करते हुए, कार्तिक आर्यन ने पहले फिल्म की स्क्रिप्ट और उनके कैरेक्टर को "जटिल" बताया था. फ्रेडी का निर्देशन शाहशांक घोष ने किया है.
उन्होंने कहा, “भूमिका की तैयारी शारीरिक और मानसिक रूप से भी की जानी थी. इस किरदार ने मेरे आर्ट के एक अलग पक्ष का पता लगाने में मदद की और मुझे एक अभिनेता के रूप में हर कदम पर अपनी क्षमताओं को चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित किया. पहली बार मुझे अपने डार्क साइड को एक्सप्लोर करने का मौका मिला.”
यह भी पढ़ें- डायरेक्टर ने की थी Twinkle Khanna से ट्रांसपेरेंट कपड़ों में शूटिंग करने की डिमांड, एक्ट्रेस ने ऐसे सिखाया सबक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























