#MeToo: यौन शोषण के आरोप पर बोले कैलाश खेर, मुझे कुछ याद नहीं
बॉलीवु़ में चल रही मीटू मूवमेंट के चलते सिंगर कैलाश खेर पर भी बदसलूकी और शोषण के आरोप लगाए हैं. एक महिला पत्रकार ने कैलाश खेर पर उनके ही घर में हैरेस्मेंट का आरोप लगाया था. अब इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कैलाश ने कहा है कि उन्हें इस मामले के बारे में कुछ भी नहीं पता और न ही कुछ याद है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड में चल रही MeToo मूवमेंट के तहत एक के बाद एक कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में सिंगर कैलाश खेर पर भी बदसलूकी और शोषण के आरोप लगाए हैं. एक महिला पत्रकार ने कैलाश खेर पर उनके ही घर में हैरेस्मेंट का आरोप लगाया था. अब इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कैलाश ने कहा है कि उन्हें इस मामले के बारे में कुछ भी नहीं पता और न ही कुछ याद है.
कैलाश खेर ने अपने बयान में कहा, ''वो सभी जो मुझे जानते हैं और मेरे साथ यहां तक आए हैं. वो सब ये जानते हैं कि मैं मानवता की कितनी इज्जत करता हूं, खासतौर पर महिलाओं की कितनी इज्जत करता हूं. जो महिलाएं मीडिया में काम करती हूं उन्हें तो मैं और भी ज्यादा सम्मान की नजर से देखता हूं क्योंकि उनकी जॉब बहुत मुश्किल होती है.''
कैलाश खेर ने अपने बयान में कहा ''जब मुझे इस खबर के बारे में पता चला उस दौरान में सफर कर रहा था और मुझे ये जानकर बेहद दुख हुआ. मुझे ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है और न ही मुझे इस बारे में कुछ याद है. लेकिन अगर किसी ने हालातों अलग नजरिए से देखा हो या सोचा हो तो मैं माफी मांगता हूं. संगीत ही मेरी दुनिया है और मैं आप सब के प्यार के लिए शुक्रिया.''
महिला ने लगाए थे आरोप
फोटो जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए कैलाश खेर पर आरोप लगाए. उन्होंने एक के बाद एक 15 ट्वीट करते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया .नताशा ने लिखा, किसी स्टोरी के सिलसिले में वो अपनी एक साथी के साथ कैलाश खेर के घर गईं थी. उन्हें उस स्टोरी के लिए कैलाश की तस्वीरें खींचने के लिए कहा गया था. उन्होंने बताया, 'जब हम कैलाश के घर गए तो कैलाश हम दोनों के बीच में आकर बैठ गए. वो मेरे पैर पर हाथ रख रहे थे उन्होंने मेरी थाई पर हाथ रखा.'
(1) My #MeToo has singer Kailesh Kher & model Zulfi Syed, from when I was a newly appointed young woman photographer at Hindustan Times in Bombay, 2006. Tweeting this thread for all to draw strength & speak out ❤️@photowallah@shubhangisapien@TheRestlessQuil@AnooBhu@weeny
— Natasha Hemrajani (@radiantbear) October 6, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















