'जाट' एक्टर सनी देओल ने की शाहरुख खान के बेटे आर्यन की तारीफ, बोले- 'बेटा चक दे फट्टे'
Sunny Deol on Aryan Khan: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. सनी देओल ने भी अब आर्यन की जमकर तारीफ की.

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इसका पहला गाना 'बदली सी हवा' रिलीज हो चुका है, जिसकी क्लिप शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर साझा की, तो सनी देओल ने भी सीरीज का ट्रेलर शेयर कर आर्यन की जमकर तारीफ की.
पहला गाना रिलीज
आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इसका पहला गाना 'बदली सी हवा' रिलीज हो चुका है, गाने में एक्टर लक्ष्य अपनी शानदार मौजूदगी और डांस मूव्स के साथ छाए हुए हैं, गाने में अरिजीत सिंह की आवाज और अनिरुद्ध का म्यूजिक फैंस को काफी पसंद आ रहा है, और वह तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
सनी देओल ने की आर्यन की तारीफ
'गदर' स्टार सनी देओल ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए आर्यन की जमकर तारीफ भी की है. सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "प्यारे आर्यन खान, आपका शो बहुत ही शानदार है. आपके पिता को आप पर बहुत नाज होगा. आप सभी को शुभकामनाएं, बेटा, चक दे फट्टे."
View this post on Instagram
क्या है "बैड्स ऑफ बॉलीवुड"
"बैड्स ऑफ बॉलीवुड" सीरीज में फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक और अंदर की बातें दिखाई जाएंगी. इसमें बॉलीवुड की ग्लैमर, स्टार लाइफ और गपशप को मज़ेदार तरीके से पेश किया जाएगा. इस सीरीज को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी लिखा है.
कौन-कौन आएगा नजर
"बैड्स ऑफ बॉलीवुड" सीरीज में फिल्म इंडस्ट्री के सितारे जैसे बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बांबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुएल, और गौतमी कपूर नजर आएंगे.
बॉलीवुड सितारे कैमियो में नजर आएंगे
यह शो फिल्म इंडस्ट्री की असली और छुपी हुई बातें लोगों के सामने लाएगा. सीरीज में बॉबी देओल बड़े स्टार का रोल निभाएंगे. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और कई अन्य कलाकार भी कैमियो में दिखेंगे.
प्रीव्यू लॉन्च
कुछ दिन पहले मुंबई में इस सीरीज का प्रीव्यू एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया. इस इवेंट के होस्ट शाहरुख खान थे. यहां आर्यन खान ने इस सीरीज को प्रोड्यूस करने के लिए अपनी मां गौरी खान का धन्यवाद किया.
इस शो के जरिए आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी भी डेब्यू करने जा रही हैं. मेकर्स का कहना है कि यह सीरीज दर्शकों के लिए बहुत रोमांचक और मनोरंजक होगी. इसे 18 सितंबर को रिलीज किया जाएगा, और फैंस को इसमें बॉलीवुड की चमक-दमक और स्टार्स की जिंदगी का नया नजरिया देखने को मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















