बहन सारा अली खान को लेकर बोले भाई इब्राहिम, कहा- हमारा रिलेशन है पर्फेक्ट
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान पहली बार किसी मैगजीन के कवर पर साथ में नजर आए हैं. ये पहली बार है जब सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम ने किसी मैगजीन के लिए कोई शूट करवाया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और इब्राहिम अली खान पहली बार किसी मैगजीन के कवर पर साथ में नजर आए हैं. ये पहली बार है जब सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम ने किसी मैगजीन के लिए कोई शूट करवाया है.
सारा और इब्राहिम ने हेलो मैगजीन के लिए ये खास फोटोशूट करवाया है. इस दौरान मैगजीन से बात करते हुए इब्राहिम ने अपनी बहन के साथ अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात की है. इस दौरान इब्राहिम ने बताया, ''हम जो रिलेशनशिप शेयर करते हैं वो एक दम पर्फेक्ट है. हमारे बीच में बहुत ही कम लड़ाई होती है. हमारे बीच में उम्र में 5 साल का फर्क है. कभी-कभी हम साथ में पागलपंती भी करते हैं. हम दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं.''
वहीं, सारा अली खान की मम्मी अमृता ने सारा के बारे में बात करते हुए कहा कि वो एक बहुत अच्छी लड़की हैं. उन्होंने कहा, ''सारा सभी के विचारों का सम्मान करती है. वो बहुत डिसिप्लीन में रहती है, फिर चाहे उसके काम की बात हो या फिर सेहत की. मैं हर रोज उसे मेहनत करते हुए देखती हूं. वो किस तरह अपनी जिंदगी को बैलेंस करने की कोशिश करती है.''
View this post on InstagramThrow???? to when I couldn’t be thrown????☠️????????????????????????????????????↩️ #beautyinblack
इस दौरान सारा ने अपने पिता सैफ अली खान की दूसरी शादी को लेकर भी बात की. सारा ने कहा, ''जब मेरे पिता ने दूसरी शादी करीना से की थी तो मुझे याद है कि मेरी मम्मी मेरे लिए गहने लेने के लिए लॉकर गईं थी. मम्मी ने डिजाइनर अबु और संदीप को बुलाकर कहा था कि सैफ शादी कर रहे हैं और मैं चाहती हूं कि सारा सबसे खूबसूरत लहंगा पहने.''
View this post on InstagramHappiest birthday Abba ???? ???? ???? I love you so much ❤️????????????????????????
बता दें कि सारा अली खान और इब्राहिम खान एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे हैं. सैफ और अमृता ने साल 2004 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था इसके बाद सैफ ने साल 2009 में करीना कपूर से शादी की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























