गाना चुराने के आरोप में Anurag Kashyap के खिलाफ केस दर्ज कराएंगी Huma Qureshi! डायरेक्टर ने दिया ये जवाब
Huma Qureshi: हुमा कुरैशी ने एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि वे अनुराग कश्यप के खिलाफ गाना चुराने के आरोप में केस फाइल करेंग.वहीं डायरेक्टर ने भी उनके इस आरोप पर जवाब दिया है.

Huma Qureshi On Anurag Kashyap: हुमा कुरैशी और फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का साथ बहुत पुराना है. साल 2012 में अनुराग ने ही हुमा को फिल्मों में पहला ब्रेक दिया था. दोनों फिलहाल सोशल मीडिया पर एक दूसरे से मजाक करते नजर आए. हुमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है और अनाउंसमेंट में की कि वह म्यूजिशियन अमित त्रिवेदी और अनुराग पर उनका गाना चुराने के लिए "मुकदमा" कर रही है. उनके आरोप का जवाब देते हुए, फिल्म मेकर ने कहा कि गाना चोरी हो सकता है, लेकिन इसे कभी रिलीज़ नहीं किया गया था.
हुमा ने अनुराग पर गाना चुराने का लगाया आरोप
हुमा ने अनुराग की अपकमिंग फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ का एक क्लिप शेयर किया और लिखा, "मैं अमित त्रिवेदी और अनुराग कश्यप पर मेरा गाना चुराने का मुकदमा कर रही हूं." वहीं अनुराग ने भी हुमा की इंस्टाग्राम स्टोरीज पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, "हाहाहा और इसे कभी जारी नहीं करना." उन्होंने पोस्ट में कुछ हार्ट इमोजी भी एड किए थे.
अनुराग की ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में नजर आई थीं हुमा
बता दें कि हुमा को अनुराग की पॉपुलर क्राइम ड्रामा ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में देखा गया था, जो 2012 में दो पार्ट्स में रिलीज़ हुई थी. Mashable India के साथ एक इंटरव्यू में, हुमा ने अनुराग के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा था कि उनके आमिर खान के साथ एक सैमसंग एड का डायरेक्शन अनुराग कश्यम ने किया था और उन्होंने उस समय उन्हें एक फिल्म का वादा किया था. हुमा ने कहा कि वह इतनी बेवकूफ थी कि उन्होंने उन्हें बताया कि वह अभी-अभी बंबई आई हैं और किसी को फिल्म मिलने से पहले बहुत संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अपनी रोल के लिए ऑडिशन नहीं दिया था.
ये भी पढ़ें;-Alia Bhatt Pics: नैचुरल ब्यूटी की मिसाल हैं आलिया भट्ट, ये नो मेकअप लुक तस्वीर इस बात का सबूत

