एक्सप्लोरर
हॉलीवुड एक्ट्रेस जा जा गैबर का निधन, नौ बार हुई थी शादी और 7 बार तलाक

लॉस एंजिलिस: हंगरी में जन्मी हॉलीवुड की अदाकारा जा जा गैबर का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. वह 99 साल की थीं. गैबर ने अपनी पूरी जिंदगी में 9 बार शादी की जिसमें से 7 बार उनका तलाक हुआ और 1 बार शादी टूट गई. उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में अपनी शादी की आदत के बारे में लिखा, “सभी के सभी... मुझे शादी करना बहुत पसंद है.”
गैबर के हस्बैंड फ्रेडरिक वॉन अनहॉल्ट ने बताया कि गैबर ने अपने परिवार के सदस्यों के बीच आखिरी सांस ली. उनका विवाह 1986 में हुआ था. अपनी पोती पेरिस हिल्टन की तरह ही गैबर भी अपने दौर की सेलिब्रिटी थीं. वर्ष 1993 में उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘वन लाइफटाइम इज नॉट इनफ’ लिखी जिसमें उन्होंने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं को बताया था.
गैबर के हस्बैंड फ्रेडरिक वॉन अनहॉल्ट ने बताया कि गैबर ने अपने परिवार के सदस्यों के बीच आखिरी सांस ली. उनका विवाह 1986 में हुआ था. अपनी पोती पेरिस हिल्टन की तरह ही गैबर भी अपने दौर की सेलिब्रिटी थीं. वर्ष 1993 में उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘वन लाइफटाइम इज नॉट इनफ’ लिखी जिसमें उन्होंने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं को बताया था. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















