Entertainment News Live: 'विक्रम वेधा' ने पहले दिन किया इतना बिजनेस, बिग बॉस 16 का आज से होगा आगाज
Entertainment News Live: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है.

Background
Entertainment News Live: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. विक्रम वेधा का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बाद भी विक्रम वेधा पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. विक्रम वेधा पहले दिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को भी पीछे नहीं छोड़ पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम वेधा ने पहले दिन 11.25 करोड़ का बिजनेस किया है.
सपना चौधरी कोर्ट में हुईं पेश
धोखाधड़ी मामले में सपना चौधरी शुक्रवार को लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट में पेश हुई थीं. सपना के साथ अन्य आरोपी जुनैद को भी पेश होना था. मगर उनके पेश ना होने की वजह से सपना पर आरोप तय नहीं हो पाए हैं. अब इस मामले में 4 नवंबर को सुनवाई होगी जिसमें सपना चौधरी पर आरोप तय किए जाएंगे. ये मामला 13 अक्टूबर 2018 का है.
आज से शुरू होगा बिग बॉस 16
टीवी का सबसे ज्यादा चर्चित शो 'बिग बॉस सीजन 16' आज यानि 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस के इस सीजन का ग्रैंड प्रीमियर दो भागों में टेलीकास्ट किया जाएगा. बिग बॉस 16 के कई प्रोमो जारी हो चुके हैं जिसमें शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) फिल्मी अवतार में नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर बिग बॉस के इस नए सीजन को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.
विक्रम वेधा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Vikram Vedha Box Office Day1: सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा सिनेमाघरों में पहले दिन उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में विफल रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 10.58 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ने मुंबई में 3.19 और दिल्ली में 2.20 करोड़ रुपये कमाए हैं.
View this post on Instagram
PS 1 ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल
PS 1 Box Office Day 1: मणिरत्नम की मल्टी स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म ने तमिल सिनेमा में इससे पहले बने सभी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लाइका की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















