दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, रिलीज पर लगी रोक
दिल्ली हाईकोर्ट ने वकील अपर्णा भट्ट को श्रेय दिए बिना 'छपाक' की रिलीज पर रोक लगा दी है. कोर्ट के इस फैसले के बाद सिनेमाघर 15 जनवरी से और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे प्लेटफॉर्म 17 जनवरी से प्रभावित होंगे.

Chhapaak: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पहले फिल्म के बायकॉट की मांग की जा रही थी वहीं अब फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल छा गए हैं. लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट को फिल्म में श्रेय नहीं देने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने वकील अपर्णा भट्ट को श्रेय दिए बिना 'छपाक' की रिलीज पर रोक लगा दी है. कोर्ट के इस फैसले के बाद सिनेमाघर 15 जनवरी से और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे प्लेटफॉर्म 17 जनवरी से प्रभावित होंगे. वहीं इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं को लक्ष्मी की वकील को श्रेय देने का आदेश दिया था.
Delhi High Court directs filmmakers of 'Chhapaak' to give credit to lawyer Aparna Bhat who represented acid attack survivor Lakshmi Agarwal in her legal battle pic.twitter.com/fU2pH8hxEn
— ANI (@ANI) 11 जनवरी 2020
दरअसल कोर्ट ने शुक्रवार कहा था कि, "एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील को उनसे ली गई जानकारी के लिए श्रेय क्यों नहीं दिया. वहीं शनिवार को कोर्ट ने कहा कि वकील अपर्णा भट्ट को फिल्म में श्रेय देने में निर्माताओं को क्या समस्या है और निर्माता अपर्णा के पास जानकारी लेने क्यों गए थे."
बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है और वकील अपर्णा भट्ट ने उनका लंबे समय तक केस लड़ा था लेकिन फिल्म में उन्हें कोई क्रेडिट नहीं दिया गया. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
ये भी पढे़ं
PHOTOS: लखनऊ के 'शीरोज कैफे' से है विवादित 'छपाक' का गहरा नाता, यहां जानिए VIDEO: जब दीपिका पादुकोण बोलीं- राहुल गांधी को पीएम बनते देखना चाहती हूं, यहां देखिए वीडियो मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















